मन भरा हो तो
आवाज़ साथ
नहीं दे पाता।-
Shazia Nizam
1.6k Followers · 6 Following
मेरे profile पर आपका स्वागत है
ख़ामोशी पसंद है इसलिए लिख देती हूँ।
मुझे follow और unfollow ... read more
ख़ामोशी पसंद है इसलिए लिख देती हूँ।
मुझे follow और unfollow ... read more
Joined 22 April 2019
30 JUN AT 15:35
खोने का डर न पाने की ख़ुशी है
बड़ी कश्मकश में ये ज़िन्दगी है,
जितना मिला सबको कम लगा
कमी क्या हमारी बन्दगी में है,
झुठ,फ़रेब धोखा आम है मगर
मुब्तिला तबभी सब अशिक़ी में है,
जीना सीख लो तन्हा ख़ुद के साथ
जहन्नुम की आग तो ख़ुदख़ुशी में है,
अच्छे नहीं लगते दुनिया के ताम-झाम
ख़ुशियाँ तो सदा से सादगी में है।-
29 JUN AT 13:11
अधूरा सा प्यार मुझे मुक़म्मल कर गया
दिल के हर मसले का हल कर गया,
कुछ खोना कुछ पाना चाहती हूँ
मेरी सोच को ख़्वाबों का महल कर गया,
कभी बहर कभी मतला अधूरा रहता है
ज़िन्दगी को जैसे अधूरी ग़ज़ल कर गया,
प्रेम तो नाम की तरह अधूरा रहा है सदा
इतेफ़ाक़ था कि तू भी इसमे पहल कर गया,
सोचा था तन्हा ज़िन्दगी गुज़ार देगे "जिया"
तू आकर ज़िन्दगी में सोच अटल कर गया।-