Shazia Nizam  
1.6k Followers · 6 Following

read more
Joined 22 April 2019


read more
Joined 22 April 2019
6 HOURS AGO

मन भरा हो तो
आवाज़ साथ
नहीं दे पाता।

-


6 HOURS AGO

एक वक़्त के बाद
मन थक जाता है
तब बेवजह मुस्कुराना
पड़ता है।

-


6 HOURS AGO

सब मज़ाक़ लगता है

-


30 JUN AT 15:35

खोने का डर न पाने की ख़ुशी है
बड़ी कश्मकश में ये ज़िन्दगी है,

जितना मिला सबको कम लगा
कमी क्या हमारी बन्दगी में है,

झुठ,फ़रेब धोखा आम है मगर
मुब्तिला तबभी सब अशिक़ी में है,

जीना सीख लो तन्हा ख़ुद के साथ
जहन्नुम की आग तो ख़ुदख़ुशी में है,

अच्छे नहीं लगते दुनिया के ताम-झाम
ख़ुशियाँ तो सदा से सादगी में है।

-


30 JUN AT 15:21

स्वयं से बेहतर कोई दोस्त नहीं।

-


30 JUN AT 15:18

किसी को बुरी न लगे
ये एहतियात करो
समझ के सोच के
हर आदमी से बात करो।

-


29 JUN AT 13:14

बादल बरसा बिन बयार
बूँदे कर गयी मेरा शृंगार।

-


29 JUN AT 13:11

अधूरा सा प्यार मुझे मुक़म्मल कर गया
दिल के हर मसले का हल कर गया,

कुछ खोना कुछ पाना चाहती हूँ
मेरी सोच को ख़्वाबों का महल कर गया,

कभी बहर कभी मतला अधूरा रहता है
ज़िन्दगी को जैसे अधूरी ग़ज़ल कर गया,

प्रेम तो नाम की तरह अधूरा रहा है सदा
इतेफ़ाक़ था कि तू भी इसमे पहल कर गया,

सोचा था तन्हा ज़िन्दगी गुज़ार देगे "जिया"
तू आकर ज़िन्दगी में सोच अटल कर गया।

-


28 JUN AT 20:17

हम
तुम
और
अदरख
वाली
चाय।

-


28 JUN AT 20:13

लड़ते रहते हैं दोनों जुदा नहीं होते
प्यार करने वाले बेवफ़ा नहीं होते।

-


Fetching Shazia Nizam Quotes