सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
-
आप कितने भी अच्छे इंसान हो पर किसी ना किसी के लिए बुरे जरूर होंगे, क्योंकि लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार आपके बारे में सोचते हैं।
जय श्री राम-
जिसके दोस्त और काम करने वाले पुराने होते हैं,
तो यह एक अच्छा इंसान होने की पहचान है।
🚩जय श्री राम🚩-
शुद्ध विचार किसी भी जहर से नहीं मरते,
और अशुद्ध विचार किसी भी दवा से नहीं रुकते।
🚩जय श्री राम🚩-
उम्मीद की किरण कितनी
भी छोटी क्यों ना हो,
पर निराशा से बेहतर होती है।
-
उम्र बढ़ने से सम्मान तो मिल सकता है,
पर आदर तो व्यवहार से ही मिलता है।
जय श्री राम🚩-
सदैव अकेले खड़े होने का
साहस कीजिए,
दुनिया ज्ञान देती है,
साथ नहीं।
जय श्री राम🚩-
किसी को क्षमा करना सरल हो सकता है,
लेकिन दोबारा उसी व्यक्ति पर
भरोसा करना बहुत कठिन होता है-
हर कोई सुख की चाबी ढूँढ रहा है,
पर सवाल यह है कि
सुख को ताला लगाया किसने है
-
“संयोग से कुछ नहीं होता,
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद चुनते हैं”-