अक्सर मैं ख़ुद से ख़ुद का ज़िक्र करता हूं
मतलब कि ख़ुद में तुम्हारा अक्स ढूंढता हूं ;
चलता हूं मंजिलों की ओर किसी ख़्याल में
और बेख्याल सा मिलता हूं जब तुम्हे सोचता हूं ;
क्या हकीक़त में शायद फ़िर कुछ मुमकिन भी है
हर रोज झूठ बोलता हूँ और तुम्हे देखता हूं ;
अपने दायरे से यूं तो कम ही बाहर दिखता हूं मैं
फ़िर तस्वीर देखता हूं और शहर बदलने का सोचता हूं ;
बहुत दिन गुजर गए तुमसे कभी मिला नहीं हूं
तारीख़ देखता हूं और फ़िर सबकुछ बताता हूं ;
खोता हूं हर रोज़ मैं ख़ुद को किसी किस्मत की तरह
फ़िर तुम्हे याद करता हूं और कुछ ख़्वाब बुनता हूं ;
फ़िर रंज के रंगों से ख़ुद को रंगा हुआ मिलता हूं
तुम्हे देखता हूं और ख़ुद को दरियाफ्त सोचता हूं ;
रहता हूं अक्सर मैं इन पाबंद गुमनाम इमारतों में
खिड़कियों से बाहर देखता हूं और तुम्हे ढूंढता हूं.....
@shayari_ayyari-
Didn't you find the amazing secrets
Obviously nothing to believe like sacred;
How far you could have been presumed
Bigotry took the sideline to be resumed;
Melancholy met with cacophonic tunes
Havoc taken away the subservient sand dunes;
In the badlands of dreams in lap of unseen
Life rejoiced itself kicking out the unforseen.
@shayari_ayyari-
कौन है तलाश में किसकी बना मुसाफ़िर यहां
किसे लगी तलब जिंदगी की और बना तमाशा यहां
ज़रा देखो गौरतलब लफ़्ज़ों में सबके मुवक्किल है यहां
कौन रहा दरमियान और किसने कुबूल की हार यहां
और बस इस तरह फ़िरदौश सब आख़िर नाकाबिल हुए
नक़ाब बदले और बाजारों में सब व्यापारी हुए...-
की शिस्कती इमारतों में बची कहां परछाई किसी की
मालूम ही तवक्को करने भर से क्या इरादे
जो निकले हम सड़कों पर जैसे खुद रंग से साए
ना बासिंदे टटोल पाए लम्हा- ए -हक़ीक़त जो था
होठों से जिसने जो भी बोला सब झूठ था
समझते रहे लोग अल्फाजों में घुले कड़वाहट को
और यहां काफ़िर रंज की सियाही छोड़ता गया...
Vinit-
Culpable homicide to the stabbing on roadside
Dusky brownish faces with intitutive cliches;
Linear stance walking with vigour been around
Gulping the city like first arrival of the hound;
Astonishing magnitude with full of multitude
Stakes of the personification been at high;
Laudable black jacket had something to hide
Step-in on the highways just to assure collide.
@shayari_ayyari
-
बेहतर होता परिंदा हो जाना सरहदों में रहने से
या होता बेहतर दरिया होना समंदर होने से
बेहतर होता साहिलों पर रहना सफर में होने से
या बेहतर होता सजायफ्त होना मुजरिम होने से
आख़िर बेहतर क्या होता रंजिशो में होने से
या मकबूल हो जाना बस जर्फ हो जाने से.....
@shayari_ayyari-
कुछ होना और फिर कुछ भी ना हो पाना
कितना अजीब है आख़िर इस शहर का होना
इत्तेफाक नहीं की हर चेहरे पर दाग़ क्यूं है
ऊंची इमारतों से पेश होने का नज़रिया मुक्तलिफ है
टूटे कांच की खिड़कियों से भी रोशनी नहीं आती है
इस शहर में फिर परदों का व्यापार क्यूं है..
@shayari_ayyari-
Legacies never gonna say bid adieu
Rejoicing memoir lives upto like mileau;
Standing apart till becoming cosmic apart
Conspiracies favours to the brave at last;
Got hold on the breath and hold the nerve
History framed them recite them like godly verse;
Immortal who becomes the jack of all trade
Gone onto height left symptoms of being afraid.
@shayari_ayyari-
किस लहेजे़ में जिंदगी के शोर का आगाज़ है
सुना सबकुछ है मगर बाज़ार में खबर कुछ और है
सुर्खियों में कबूले जुर्म में हकीक़त कितनी बची है
तल्ख़ मिजाज़ में कारवाहियों का व्यापार लगा है
मुवक्किल सोज में सबूत इन दस्तावेज़ में कहां है
पैग़ाम-ए-अदालत है शहर में अलहदा मुमकिन है...
@shayari_ayyari-
Did anyone identify the pirates on the shoreline?
On the cusp of hunger projected their jawline !
Bewildered with riffles made them punitive melancholy ;
Grenade in hands and freaking life of irony !
Dreams strolling behind those rough patches of dissent ;
Did you ever notice them robbing without consent ?
Cycles of deprivation caught them in rant ;
Stories of bargain never heard of them gone faint.
@shayari_ayyari-