रंगों से नही
रंग बदलने वालों से दूर रहें है-
जब मन प्यासा हो तो... read more
मै हवा मे गुलाल कुछ इस तरह उडाऊंगा
तुम्हारे गालो तक ना पहुँचे तो कहना मै खुद आ जाऊंगा-
कई सच हैं तुम्हें लेकिन बताएँ क्या
भरोसा गर न हो तुमको सुनाएँ क्या-
रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ-
कुछ इस तरह से सीने से लगाता था वो मुझे
एक बार के लिए तो लगा जैसे मेरा ही है वो-
पता ही नही चलता कि यहाँ अपना कौन हैं ,
अगर सब साथ है तो फिर बदलता कौन हैं
जाने वाले तो चले जाते हैं ,
फर्क इससे पड़ता हैं कि वापस पलटता कौन हैं
किस खयालों में गुजर जाती हैं शाम मेरी ,
समझ नही आता दिमाग मे चलता कौन हैं
जानना हो कि तुम्हारा भी है क्या कोई ??
तो ये देखना की तुम्हारी आँखे पढ़ता कौन हैं
तकलीफ का दूसरा नाम हैं ज़िंदगी ,
बिना उसके यहाँ जी रहा कौन हैं.....
हर बार ये जरूरी नही की तुम समझो सबको
अब ये समझो कि तुम्हे ज़रूरी समझता कौन हैं-
मुश्किलों भरे रास्ते कभी खत्म नहीं होते
पर हमसफर अच्छा हो तो सब अच्छा होता है-
आज के दौर में रिश्ते इसी लिए टूटते हैं साहब
की लोग कहते हैं की हम तुमसे ज्यादा अकड़ रखते हैं
अगर तुम रूठे हो तो हम और भी दिलदार रखते हैं-
रूह का जिस्म मे बसर हि तो है
जिंदगी क्या है चंद लम्हो का सफर ही तो है
तुम दुआओ की दोलत इकठि करो
जिंदगी की खुशिया दुआओ का असर ही तो है
आज प्यार से तो कल नफरत से तुझे देखेंगे
लोगो की बदलेगी निगाहे नजर ही तो है
ज़िंदगी मे कही गम तो कही खुशिया है
कट जाती है मगर सबकी उमर ही तो है
दिल के समन्दर मे यादों की लहर तेज सही
ये भी थम जाएगी इक दिन यू ही लहर ही तो है-