तुम मेरे चेहरे की वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर माँ-पापा मुझ पर शक करते हैं।
secret_shayar234
-
#Shayar of imagination world
दिल में जो बात है वो इज़हार हो जाए,
पहली नजर में ही मुझे तुमसे प्यार हो जाए।-
मेरे दिन की शुरुआत तुम्हारे चेहरे की मुस्कान से ही होती हैै।😊😊
-
उसकी तलाश में मैंने दिन- रात एक कर दी,
पर उसे किसी और की तलाश थी।
😢😢😢😢
secret_shayar234-
तुम्हारी यादों में मेरी कई रातें गुजर गई,
तुम मुझे छोड़ किसी और के साथ चली गई।
😟😟
secret_shayar234-
अगर माँ के बिना घर अधूरा है तो ,
बेशक पापा बिना संसार अधूरा है।
secret_shayar234-
मेरे दिल की धड़कन और चाहत हो तुम
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम
इस दिल में जो महल है उस की रानी हो तुम
क्योंकि मेरे घर की होने वाली बहू हो तुम
secret_shayar234-
तुम अपने पापा के सपनों की दुनिया की शान हो
और इस पगलू की जान हो ।-
जो लड़की तुमसे सच्चा प्यार करती है, वह तुम्हारे पैसों से नहीं तुम्हारे दिल से प्यार करेगी।
secret_shayar234-