कौन कहता है, कि छोटे लोगो मे ताकत नही होती। जनाब दिसम्बर की 31 तारीख को तो देखो वो अकेला ही पूरा साल बदल देता है।
-
जीभ भी बड़ी आलसी हो गई है।
जबसे इशारो में उनसे बात होने लगी है।।-
मोदी जी के राज में तुम्हारे बदन की तरह साफ है ये सड़क ।
और उसपे मेरे होंठो की तरह मेरी गाड़ी फिसलती जा रही है।।-
चाहत और जज्बातो में बस एक छोटा सा अंतर है,
चाहत जो आपको पसंद है, और उसे पाने के लिए परेशान रहते है।
और जज्बात वो होता है, जो जरूरी नही आपको पसंद हो लेकिन वह कार्य आपको करना ही पड़ता है।
Happy new year-
दिल की तन्हाइयो में बेचैनियां भी थी।
दिल की तपिश में सुलगती सरमाया भी थी।।
..............................................
मैं चलता रहा उन राहो में किनारा न मिला।
गमो की राहो में डूबने का साहारा न मिला ।।-
मैं ये तो नही कहता कि मुझे आप सभी फॉलो करदे।
लेकिन मैं ये जरूर कहता हूँ कि अपनी नजरे मेरी कविता से कभी न हटाना क्योंकि हम आपसे है। आप के बिना कुछ नही।-
चर्चे अच्छे पालो के हो ये लाजमी तो नही।
तेरे साथ बिताए हुए वो हर लम्हे सोच के तड़पता हूँ, उन्हें भुलाना मुमकिन तो नही ।।-
मैं और क्या कर दूं अपनी सफाई में
मैं कसम से कहता हूँ तुम्हारे अलावा मैं सिर्फ मौत को गले लगा सकता हूँ,
फिर भी तुमको समझ नही आता,आज जब मैं तुम्हारे साथ हूँ तो तुम्हे मेरी कद्र न है,
और जब मैं हमेशा के लिए चला जाऊंगा तब मेरे प्यार की कद्र तुम्हे तड़पाएगी................
-
Aaj mere pass poora samudra hai Lekin bs vahi ek boond Pani nahi
Kash vo ek boond Pani mujhe mil jae aur ye samudra koi lele 😔😰🙏😭-
कोई अगर तुम्हें धोका देता है तो उसमें उसका कसूर नही तुम्हारा होता है, क्योंकि कही न कही तो तुम्हारी मुहोब्बत में खोट रही होगी तभी तो वो तुमसे दूर होगई
अगर सच्ची मुहोब्बत होती न तो वो क्या ऊपर वाले कि भी औकात नही है कि वो तुम्हारे मुहोब्बत को ठुकरा दे।।
--धन्यवाद-