Shaurya Dwivedi   (As....✍️)
3 Followers · 7 Following

read more
Joined 25 January 2022


read more
Joined 25 January 2022
31 JAN 2022 AT 15:25

मेरी ख़ामोशी की दास्तां बेहतर है
जो कह न सकू वो जुबाँ बेहतर है
अस्क आँखो में तो छुप ही जाते है
और महफ़िल से जादा वीरान बेहतर है



— % &

-


31 JAN 2022 AT 15:10

ये अश्क छिपाना कहा से शीखा है
ये दर्दो में भी मुस्कुराना कहा से शीखा है
और तुमने ही सिखाया था जीने का सलीका मुझे
अब खुद की चाहतो को दबाना कहा से शीखा है

— % &

-


31 JAN 2022 AT 14:58

अब अच्छा रहकर भी क्या करना
आखिर तुमने तो बुरा समझ लिया

— % &

-


31 JAN 2022 AT 11:59


मेरी गुस्ताखिओ की वजह बस इतनी थी की मै खो गया
धूप तेज थी और मैं उसकी झुल्फो के साये में सो गया
आँख खुली तो उसका ही चेहरा नजर आया
उसकी खूबसूरती देखा और मुझे इश्क हो गया
— % &

-


29 JAN 2022 AT 22:22

तस्वीरें भी कमाल करती है
तक़्दीरों से सवाल करती है
दूर हो पास हो गैर हो खास हो
और हक हो तो इंतजार करती है

— % &

-


29 JAN 2022 AT 22:04

Life is a journey that begins with a lot of expectations and ends with an experience— % &

-


27 JAN 2022 AT 23:36

दुनिया का दस्तूर है मिलकर बिछड़ना
लोगो का फितूर है अगर बदलना
तो चलो ऐसी राह पर, जहा दूसरा रास्ता न हो
निभाएँगे साथ उम्र भर किसी और से कोई वास्ता न हो
— % &

-


27 JAN 2022 AT 12:00

मेरी ख़ामोशी की हर दास्ता बेहतर है
दर्द है लेकिन न पूछों कैसा खंजर है
और महसूस किया जब भी रूबरू उसे ,
सुकून का हर पल उसके अंदर है
— % &

-


27 JAN 2022 AT 11:45

मोहब्बत तमाशा नहीं संयोग है
और अब लफ्जो में बयां नहीं होती हर दास्ता
इसीलिए जुबाँ खामोश है — % &

-


27 JAN 2022 AT 11:39

मेरी ख़ामोशी का पता मुकरर्र कर दो
मेरी मदहोशी की वजह मुकरर्र कर दो
आजीवन कैद हो जिसमे प्यार मेरा
वो सजा ताउम्र मुकरर्र कर दो — % &

-


Fetching Shaurya Dwivedi Quotes