तुम खेल तो बहुत अच्छा खेल रहे हो मेरी जान ,
पर तुमने बंदा गलत चुन लिया ..🔥👊— % &-
Your Quote is a type of platform to share o... read more
तुम खेल तो बहुत अच्छा रहे हो मेरी जान ,
पर बंदा गलत चुन लिया ..🔥👊— % &-
शराब गम भुला देती हैं ऐसा किसने कहा ,
मैंने कई लोगों को नशे में रोते हुए देखा है।।🥀💔— % &-
प्यार तो हमे आज भी उनसे उतना हैं ,
पर उन्हें कदर नहीं तो हमने भी एहसास कराना छोड़ दिया।।-
उन्हीं मौसम की अदा देख कर ये ख्याल आया हैं ।
किस कदर बदल जाते हैं इंसान!
ये सवाल आया हैं।।🥀😌-
आप हमारे हों ये सबको पता है,
हम आपके हैं ये सिर्फ हमे पता है।।
🥀🙄💔😔-
तु जो बेवफ़ा है मैं जान जाता,
तुझसे कभी भी दिल न लगाता..।।🥀💔-
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हों,
उनका इकरार हो इनकार नहीं।।😜😂-
उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुस्किल सवाल पूछा हैं।
कैसे गुजरता है दिन और ,
कैसे गुजरा साल पूछा हैं।।
🥀💔-
हंसते हुए चेहरे अक्सर,
राज़ छुपा लेते हैं ।
मैं ठीक हूं....
कहकर मुस्कुरा लेते हैं।।🤗🥀-