Hai rasta ek wo bhi kaanto se bhara pada,Bas andhere me koi andha kah deta hai to Maan leta hu foolon par chal raha hu.
-
देखो वो इंसान जा रहा है,
कुछ लेकर जा रहा है शायद,
क्या है वो वह जानता होगा,
क्या नहीं वो लेकर जा रहा है शायद,
अब दिन का उजाला जा चुका है,
या अंधे है लोग शायद,
लाया था क्या वह कभी-कुछ?
जो ले जा रहा है कुछ,
अब हम थे अंधे जो देख न सके,
आने वाले को जाते देख न सके,
कुछ लेकर गया पर पता नहीं,
यादें लेकर जा रहा है शायद!-
क्या लिखकर भी कुछ बताया जा सकता है?
जो है नहीं क्या वो सुनाया जा सकता है?
मन बस भर आता है जिस भाव के रस में,
क्या उस रस को यूं बहाया जा सकता है?
अब फिर क्या वो बोल सुनाई देंगे?
क्या जो खो गए दिखाई देंगे?
जो रह गया रह जाने दो,
इस सागर को बह जाने दो,
सूख गए हैं आसूं भी अब,
चलो अब घर जाने दो।-
Those who left all question unanswered, Even if you'll ever come in my dream I'll ask.
-
You might have felt that money can buy everything in life,but it can't buy life so live happily with your loved Ones, it's a blessing.
-