कहानियों में
प्रेमी- प्रेमिकाओं की जाति
एक नहीं होती।
इसिलिए लोग
उन कहानियों में
खुद को तलाशते हैं-
Shashikant Chaudhary
(शशिकांत चौधरी)
900 Followers · 266 Following
मैं बनारस से हूं दोस्तों।
लेकिन जीवन में इलाहाबाद की कमी ताउम्र रहेगी ।
मुझे निशानेबाजी , ... read more
लेकिन जीवन में इलाहाबाद की कमी ताउम्र रहेगी ।
मुझे निशानेबाजी , ... read more
Joined 20 April 2019
4 SEP 2024 AT 19:35
1 DEC 2022 AT 22:58
किसी के तबाह
किये जाने के बाद से
अब तक
आबाद नहीं हो पाया हूँ-
24 AUG 2022 AT 22:23
अधिकतर मुखर वादे
टूट जाया करते हैं जबकी
मौन वादे टूटने नहीं देते-
15 AUG 2022 AT 14:16
देश अंग्रेजों से तो आजाद
हो गया लेकिन
जातिगत भेदभाव, छुआछूत,
ऊँच-नीच,
महिलाओं पर अत्याचार आदि
सामाजिक बुराईयों से देश
कब आजाद होगा ?-
29 MAY 2022 AT 12:58
ये तुमसे जुड़कर
बदनाम होना भी
किसी के
किस्मत में कहाँ होता है-
26 MAY 2022 AT 6:12
जिन्दगी उत्तराखंड सी हैं अपनी ........
है तो बहुत हसीन मगर
आपदाओं से कम नहीं-
24 MAR 2022 AT 19:57
तुझे इल्म नहीं कि
क्या है तु?
तु देख ले
एक बार अगर,
तो ये सूखे दरख़्त
फिर से हरे हो जायें-
17 MAR 2022 AT 13:52
कोई बहुत याद करता है
आज भी मुझे ...
क्यूँ जेहन से जाता नहीं
ये खुबसुरत वहम-
1 MAR 2022 AT 18:45
खुदा की नेमत है कि
यादों की उम्र नहीं होती
तभी तो... तुम मेरे थे....
मेरे हो
और सदा मेरे रहोगे ।-