जरा सी रोशनी भी सपनों का दीदार करती है
बंदे में दम हो हर सपने को साकार करती है
-
नहाने को पूछा ना पानी गरम
हड्डियों को गंगा नहलाते हैं लोग
जिंदा में मां बाप की कदर नहीं करते
मरने के बाद दूसरों को खाना खिलाते हैं लोग
अपने घर के लोगों को दुखी छोड़कर
दूसरों मरहम लगाते है लोग
अपनों को छोड़कर ओल्ड एज होम में जाते हैं
लोगों को बेवकूफ बनाते हैं लोग...
नहाने को पूछा ना पानी गरम
हड्डियों को गंगा नहलाते है लोग...
-
Will do it from tomorrow..
These words will never make you successful.-
मेडिकल की जान है फिजिक्स
आईआईटी की शान है फिजिक्स
टीचर की अभिमान है फिजिक्स
इसलिए तो महान है फिजिक्स
-
भूल ना जाना इस आजादी को
आज तिरंगा फहराया है
भूल ना जाना इस मिट्टी को
आज तिरंगा फहराया है
बस करो कम करो दिखावा
सिसक रही धरती की लावा
आज तिरंगा फहराया है
-
Smile, smile, smile at your mind as often as possible. Your smiling will considerably reduce your mind’s tearing tension.” – Sri Chinmoy
-
ये उदास उदास आंखें
साथ बिताए हुए बातें
वह अद्भुत रातें
बहुत याद आती है
बहुत याद आती है-
घर की याद आती है
मन को बहुत सताती है
कभी कभी रुलाती है
कभी रातों में भी तड़पाती है
घर की याद आती है
मन को बहुत सताती है
-