वो मेरी खामोशी भी पढ़ लेता है
वो बिन कुछ कहे ही सब कुछ समझ लेता है-
असमंजस
अथाह प्रश्न
और
कभी खत्म न होने वाली
जिज्ञासाएं
इन्हीं में छिपी हैं जीवन की अपार
संभावनाएं ..!-
"मिलते जुलते चेहरे"
कई दिनों से एक चेहरा हर जगह नजर आता है
या यूं कहूं हर किसी में वो नजर आता है..
कोई इश्क विश्क नही, न ही मुलाकात,
और न ही कोई इतनी बात हुई दोनों के दर्मियां..
पर पता नही क्यूं जिसे भी करें ये दास्तां बयां
उसे इसमें प्यार नज़र आता है!!
-
अक्सर हम कुछ नहीं बोलकर गलतियां किया करते हैं,
बातों को अंतरण में रख खामोशियां बयां करते हैं..!
-
एक लेखक वक्त का मोहताज तो नहीं,
शायद रुचि भी चाहिए लेखन के लिए...
.
.
लेखक तो नहीं पर शब्द तो
वक्त के ही मोहताज होते हैं शायद
क्यूंकि एक-एक कर उन्हें चुनना
और उन्हें एक माला में पिरोकर
अपनी भावनाओं के अनुरूप ढालना
और, और फिर उन्हें कलम उठाकर
पन्नों पर उतरना..
यूं ही तो नहीं हो जाता सब कुछ..!-
"Ek mulakat"
वो जो तुम सामने बैठे मेरे
में सब कुछ भूल सी गई
तुम जो कुछ कहते गए
और में बस हां भरती रही
माना हमारी कोई दोस्ती,
न ही कोई रिश्तेदारी हुई है
पर तुम्हारी बातों की मुझ पर
कुछ कारीगरी हुई है
तुम सिखा गए बहुत कुछ
यूं ही बातों बातों में
शायद ये तुम्हारी अदाकारी रही है
-
जीवन एक संघर्ष है!
हरदम इसमें लड़ना होगा,
कभी खुद से कभी अपनों से
झगड़ना भी होगा..
हां तुम गिरोगे भी बार-बार
तो भी हर बार उठकर चलना होगा..!
जिंदगी एक जंग है
इसमें हरदम लड़ना होगा!
कभी हार, पर कभी जीत
तुम्हारी भी होगी,
परंतु शर्त है कि
तुम्हें निरंतर चलना होगा..!-
बहुत हुआ जगमगाती दुनिया के भीतर
रंगीन ख्वाबों का सजाना...
अब असल ख्वाबों को
असल बनाने फिर एकांत में जाना होगा..!
😅😁-