shashi patel   (Sakhi)
592 Followers · 89 Following

❣️
Joined 10 January 2018


❣️
Joined 10 January 2018
8 DEC 2024 AT 19:19

वो मेरी खामोशी भी पढ़ लेता है
वो बिन कुछ कहे ही सब कुछ समझ लेता है

-


18 FEB 2024 AT 21:41

असमंजस
अथाह प्रश्न
और
कभी खत्म न होने वाली
जिज्ञासाएं
इन्हीं में छिपी हैं जीवन की अपार
संभावनाएं ..!

-


28 OCT 2023 AT 20:21

"मिलते जुलते चेहरे"

कई दिनों से एक चेहरा हर जगह नजर आता है
या यूं कहूं हर किसी में वो नजर आता है..
कोई इश्क विश्क नही, न ही मुलाकात,
और न ही कोई इतनी बात हुई दोनों के दर्मियां..
पर पता नही क्यूं जिसे भी करें ये दास्तां बयां
उसे इसमें प्यार नज़र आता है!!

-


20 OCT 2023 AT 23:58

अक्सर हम कुछ नहीं बोलकर गलतियां किया करते हैं,
बातों को अंतरण में रख खामोशियां बयां करते हैं..!

-


18 OCT 2023 AT 0:10

एक लेखक वक्त का मोहताज तो नहीं,
शायद रुचि भी चाहिए लेखन के लिए...
.
.
लेखक तो नहीं पर शब्द तो
वक्त के ही मोहताज होते हैं शायद
क्यूंकि एक-एक कर उन्हें चुनना
और उन्हें एक माला में पिरोकर
अपनी भावनाओं के अनुरूप ढालना
और, और फिर उन्हें कलम उठाकर
पन्नों पर उतरना..
यूं ही तो नहीं हो जाता सब कुछ..!

-


1 OCT 2023 AT 16:27

हिंसा परमो धर्मः ..?!

(अनुशीर्षक 👇)

-


10 JUL 2023 AT 21:58

"Ek mulakat"
वो जो तुम सामने बैठे मेरे
में सब कुछ भूल सी गई
तुम जो कुछ कहते गए
और में बस हां भरती रही

माना हमारी कोई दोस्ती,
न ही कोई रिश्तेदारी हुई है
पर तुम्हारी बातों की मुझ पर
कुछ कारीगरी हुई है

तुम सिखा गए बहुत कुछ
यूं ही बातों बातों में
शायद ये तुम्हारी अदाकारी रही है

-


1 JAN 2023 AT 20:48

क्यूं न मैं लिखूं इक किताब..
🤔😁

-


24 DEC 2022 AT 23:47

जीवन एक संघर्ष है!
हरदम इसमें लड़ना होगा,
कभी खुद से कभी अपनों से
झगड़ना भी होगा..
हां तुम गिरोगे भी बार-बार
तो भी हर बार उठकर चलना होगा..!
जिंदगी एक जंग है
इसमें हरदम लड़ना होगा!
कभी हार, पर कभी जीत
तुम्हारी भी होगी,
परंतु शर्त है कि
तुम्हें निरंतर चलना होगा..!

-


20 NOV 2022 AT 18:01

बहुत हुआ जगमगाती दुनिया के भीतर
रंगीन ख्वाबों का सजाना...
अब असल ख्वाबों को
असल बनाने फिर एकांत में जाना होगा..!
😅😁

-


Fetching shashi patel Quotes