We owe every breathe we take in freedom to the martyrs of the soil.
Named or unnamed, unrecognized heroes who couldn't make it back.
Jai Hind!!
हर सांस आज़ादी की,
एहसान है इस मिट्टी पे मर मिटने वालों की,
जिनको नसीब न खाना था न पानी था,
बस देश का नाम ज़ुबानी था ,
एहसान है उनका जो कुर्बान हुए,
कुछ नाम रहे, कुछ बेनाम रहे।।
जय हिंद।।-
Insta account- sk... read more
We all were lifted by your words,
Everyone took what they loved from you,
Some liked the music, some lyrics,
While few lived through your vocals,
While some felt the pain in your eyes..
You spoke to millions of hearts,
Been a part of their lone sleepless nights,
You left too soon, the void is still intact,
I hope the devil treats you good there,
I hope you tell him too-
"I know you were just like me,
With someone disappointed in you"...
-
बातों को अधूरा छोड़ देना चाहिए अक्सर,
बात कहीं बढ़ ना जाए... ये सोचकर।।
A word may take you on a walk for a thousand miles,
You might not get back, with the same heart & mind!!
-
चले तो साथ थे, पर मंज़िलों ने रास्ते बदल दिये,
कभी एक ही थाली में खाते थे, अब शहर तक बदल गए,
हमने तो किया था सौदा बस 9 से 5 का,
पर मशरूफ़ इतने हुए उलझनों में,
की दोस्तों का हाल लेना भूल गए।-
A lot has gone unnoticed,
A lot of words still engraved inside,
Words that echoed for long in my head,
"I can't do" they told me... out loud,
Showed care on my face and ditched on my back,
Against all the odds, for all those who faked,
I hope these words reach you tonight,
I hope you remember your words,
I hope you bury yourself in it,
I wish I could dig a grave for your mind....-
मेरी कहानी में, मैं हुँ .... तु है
कुछ कही कुछ अनकही बातें हैं,
कुछ गाने भी है जो हमने साथ सुने,
कुछ सवाल भी है जिनके जवाब नही मिले,
कुछ दोस्त भी हैं, कमीने वाले,
कुछ ठिकाने हैं, हमारे मिलने वाले,
यही कहानी है, मैं हुँ और तु है।।-
कुछ ख्वाहिशें ज़िंदगी होती हैं,
और कुछ ज़िन्दगी की ख्वाहिशें,
कुछ हम चाहते है ज़िन्दगी से,
और कुछ हमको चाहने वाले।।
-
झील के पानी में एक शाख से तेरा नाम लिखना,
मैने कुछ बच्चों से सीखा है मोहब्बत लिखना।।-
कितनी भी कोशिश करो, कुछ ना कुछ छुट जाता है,
कभी हाथ छुट जाता है, कभी साथ छुट जाता है।।
-