अंधेरा टिक नहीं सकता,
मुकद्दर लिख नहीं सकता,
खरीदारों की महफ़िल में,
उजाला बिक नहीं सकता,-
मां
जब बोलती
ममता का आंचल
फैलाकर अपनी बाहें खोलती
उसकी बातों में अजीब मिठास
कानों में सदैव स्नेह रस घोलती-
है
राम नाम
ही पासवर्ड जो
खोले ताला अज्ञान का,
इसीलिए हे प्राणी जग में,
सुमिरन करले तू श्री राम का,
-
सूरज निकल आता है,
अंधेरा छंट ही जाता है,
जीवन जैसे छांव धूप,
सुख भी आता जाता है,
जबतक श्वास का मेला,
तभी तक रिश्ता नाता है,-
🌹🌹🙏🙏🌹🌹
*संबंध बनाए रखने का*
*एक आसान तरीका*
*हाथ पकड़ें*
*बात नहीं.......*
🌹🙏सुप्रभात 🙏🌹
*हमेशा अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखिए*
*क्योंकि हद से ज्यादा समझदारी जिंदगी को बेरंग कर देती है🌹🙏राम राम जी 🙏🌹-
सरल सहज हो जाइए,
और परमसुख पाइए,
बोझ नहीं दुनियादारी,
दिल से फ़र्ज़ निभाइए,
माया-मोह कष्ट देते हैं,
हरिहर का गुण गाइए,-
बेमतलब की चाह न पालो,
बुरी आदतें कल पर टालो,
नींद चैन कर देगा गायब,
इच्छाओं का बोझ न डालो,-
बुरे हालात थे तब भी यकीं देता रहा,
खताएं माफ़ करके भी सुकूं देता रहा,
-
दिल का शीशा टूट गया,
छल से कोई लूट गया,
कच्चा धागा यकीन का,
हाथ न आया छूट गया,-