Shashank Tiwari   (_शशांक_)
108 Followers · 40 Following

I'm the wrong person who is obsessed with you.🖤
Joined 19 February 2019


I'm the wrong person who is obsessed with you.🖤
Joined 19 February 2019
20 SEP 2024 AT 0:51

"Dobara pyaar karoge mujhse?"

"Nahin..."

"Kyun? Kya kabhi itna bhi pyaar nahi kiya tha ki ek baar phir se kar sako? Sab kuch itna aasaan tha tumhare liye?"

"Pyaar kabhi dobara nahi hota. Pehli baar jitna hota hai, utna hi sab kuch le leta hai aur kuch bachta hi nahi."

"Toh sab kuch khatam ho gaya? Humara sapna? Humara saath? Kya hum kabhi mukammal nahi ho paaye?" - heart ached as saw the pain in eyes.

"Hum kabhi adhoore nahi the. Bas humari kahani adhoori reh gayi."

With those words, _ turned away, leaving _ standing there, shattered, holding the broken pieces of what could have been.
.
.

-


18 SEP 2024 AT 1:29

Bahut aage Jana Chahta Tha,,,, Apni Mohabbat Me Dekhe Gaye Khuwaabo Ko pura Karna Chahta Tha,,, Sari Umar Tumhare Hatho Ko Apne Hatho Me Rakhna Chahta

Meri Mohabbat, Meri Chahat,, Waqt Ne Kab Mujhse Door Kardi, Kab Tum Juda Huwi,Kab Meri Mohabbat Mujhse Se Door Huwi, Iska Me Andaza Bhi Nahi Laga Paya,Mene Kabhi Kisi Cheez Ko Pane Ki Zidd Nahi ki, Jo Cheez Mil Gayi To Thik, or Na Mili To Bhool Gaya, Humesha Choti_Choti Cheezo Par khush Ho Jaya Karta Tha, Mere Dill Me Esi Koi Khuwaahish Nahi Thi Jiske Pure Na Hone Ka itna Sadma Hota,,, Mere Dill Me Sirf Ek Hi Khuwahish, Ek Hi Armaan Tha Ke Kisi Soorat Me,, Me Tumhe Paa Lu,, Tumhari Mohabbat Ke siwa Mere Dill Me kisi Khuwaahish Ki koi Ahmiyat Nahi Thi,, Esa Lagta Tha Jese Ki Jis Din Me Tumhe Paa Lunga To Meri Sari khuwaahis, sare Armaan Pure Ho jayenge...
Shayad bhut bdi cheej mang li thi ,jo puri na ho saki
🙂

-


18 SEP 2024 AT 1:18


I'm accepting the truth,
Not blaming you
And try to move on..

-


24 AUG 2024 AT 0:58

पता है तुम्हारा होना बेहद जरूरी है मेरे जीवन में
यूं तुम सबको देखके एक मुझे दरकिनार करके,
जो सोचती की सब ठीक हो जायेगा
तो जो ठीक होना होता तो पहले ही सब ठीक हो जाता...
यूं तुम मेरे लिए न तड़पती न मैं तुम्हारे लिए परेशान होता ,
न लौट के तुम आती और कुछ वक्त बाद मैं भी अपनी उम्मीद को धीरे धीरे दम तोड़ते हुए देखता और बिखर जाता...
ये दुनिया ये समाज ये परिवार और यहां के लोग सिर्फ अपनी सुध रखते एक मेरी तुम और एक तुम्हारा मैं जिसके बारे में कोई जिक्र तक नहीं करता की हम दोनो एक दूसरे को कितना चाहते है...
न तुम कमजोर न मैं, बस जो चल रहा जो हो रहा उससे इतना अंदर से तनाव में आ चुके है की किस्मत के भरोसे सब छोड़ के ये सोच रहे कि किस्मत में होगा तो मिलेगा नहीं तो देखा जायेगा
एक छोटा सा हमारा सपना जिसमे मैं और तुम एक दूसरे के साथ अपना परिवार शुरू करना चाहते,
जो धीरे धीरे आंखो के आगे तिल तिल कर दम तोड़ता चला जा रहा
और उसी के साथ मै मेरे अंदर का सब्र और इंसान भी दम तोड रहा...

-


1 FEB 2024 AT 0:14

जब रंग मन के फीके लगे
जबाब ढूँढने से भी न मिले,
तुम आकर बैठो मेरे पास
हम मिलकर तुम्हे ढूंढेंगे।

जब सुबह कोई न दिखे,
हम कहीं खोने लगे
तुम आकर बैठो मेरे पास
हम मिलकर हमे ढूंढेंगे।
...

-


30 JAN 2024 AT 23:09

I know that you truly love me...
पर आज अंदर अजीब सा एक अकेलापन महसूस कर रहा हूं,
"जैसे लोग दफना के चले गए हो"

-


30 JAN 2024 AT 22:38

पता नही कहां ले जा रही है जिंदगी हमे,कभी लगता सही हो रहा सब धीरे धीरे,कभी लगता बस एक झटके में सब खत्म हो जाएगा...
डर सा बैठ गया है अंदर कब किस वक्त क्या हो जाए,कुछ भी पता नही
एक तुम हो तुम्हे भी ठीक से संभाल नही पा रहा हूं,एक तुम्हारी छोटी सी ख्वाहिश भी पूरी नहीं कर पा रहा हूं ,बस वक्त बेवक्त तुमसे लड़ पड़ता हूं, खुश तो नही रख पा रहा हूं तुम्हे बस तुम्हारे आंसुओं की वजह बन गया हूं।
मैं अंदर ही अंदर घुटने लगा हूं...

-


31 JAN 2023 AT 20:11

खोया नही है मुझे तुमने,बस दिमाग उलझनों में फसा हुआ सा रहता है कुछ वक्त में सब ठीक हों जाएगा पर ये वक्त ऐसा है जिसमे मुझे तुम्हारे साथ की ज्यादा जरूरत है हो सके तो संभाल लो मुझको सिर्फ तुम्हारा ...
🤚🏻

-


11 OCT 2022 AT 23:17

छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ….
❤️

-


29 AUG 2022 AT 15:19

मोहोब्बत के सभी रंग बहुत खूबसूरत है
लेकिन मेरे लिए सबसे खूबसूरत रंग वो है,
जिसमे तुम थी, तुम हो, और बस तुम ही रहोगी।

-


Fetching Shashank Tiwari Quotes