Shashank Rastogi   (Bechain_Shayar 1987)
332 Followers · 387 Following

नशा आवारगी का
Joined 31 May 2020


नशा आवारगी का
Joined 31 May 2020
18 APR AT 2:09

हँसती हुई आखों में आसुओं को दबाना आ गया
बिना उफ़ करे, काँच के टुकड़ो पे चलना आ गया
तुम्हारी बेरुख़ी का दर्द, बारिश में भी ख़ुद को जलाना सीखा गया

-


13 APR AT 22:27

The fact
That one can exist alone and still shine

-


13 APR AT 22:26

दिल दवा भी है, और बीमारी भी है
दिल ज़िंदगी है, दिल ग़द्दारी भी है

-


13 APR AT 22:25

की ज़िन्दगी जीना जीतना नहीं है
बल्कि, हर बार हार हार कर वापस उठना है

-


13 APR AT 22:23

Fragrance of flowers
And

Silent cries of the rain

-


13 APR AT 22:22

की जो वक़्त हमने साथ गुज़ारा था
वो इश्क़ नहीं
सिर्फ़ तुम्हारा छलावा, तुम्हारा मतलब था

-


13 APR AT 22:01

वक़्त सबसे अधिक बलवान है
वक़्त है तो जान है
वक़्त आ गया तो मौत भी आ जाती है
वक़्त है तो मोहब्बत है
वक्त बदलता है
तो उनकी नफ़रत से भी मोहब्बत हो जाती है

-


11 APR AT 16:35

जैसे दिन में छाया चाँदनी रात का अंधेरा
रोशनी तो है
लेकिन रोशन सिर्फ़ तनहाई भरा अंधेरा ही है

-


9 APR AT 21:56

नफ़रत के कुछ पल ही सही
तुम्हें कुछ तो मोहब्बत याद है

-


9 APR AT 21:55

भले ही ये दिल अब किसी और के पास गिरवी रखा है
लेकिन उधारी आज भी तुम्हारी ही मोहब्बत की है

-


Fetching Shashank Rastogi Quotes