Shashank Rastogi   (Shashank Rastogi)
325 Followers · 379 Following

नशा आवारगी का
Joined 31 May 2020


नशा आवारगी का
Joined 31 May 2020
29 APR AT 12:19

जिसे सुलझाते सुलझाते
या तो सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं
या फिर सारे जवाब ही सवाल खड़े कर देते हैं

-


18 APR AT 21:09

अब तो थोड़ा धड़कना कम कर दे
वरना कमज़ोर हो कर
पूरा का पूरा बिखर जाएगा

-


18 APR AT 21:07

इश्क़ भी किया था पूरी शिद्दत से
शायद इसीलिए दर्द और तड़प भी, पूरी शिद्दत से ही मिले है

-


25 MAR AT 6:14

ग़ुलाबी रंग की मोहब्बत
नीले रंग का सूकून
हरे रंग की ताजगी
पीले रंग की सादगी
सफेद रंग की अहमियत
सादे पानी की मासूमियत
गुंजियों की मीठास , सभीं अपनों का प्यार
सभी को शुभकामनाएं , आज है होली का त्यौहार

-


24 MAR AT 16:51

Life is what , it is a constant struggle
Love if what, of pain and constance , it is a muffle
Too many gaps , too many incidents , full of traps
Too much pain , but still a crown of peace to aim
Just that one single hug
That, one single black coffee mug
That one hold of our hands
Those deep footprints, in the heart of sands
That flow of tears,
That constantly pressing of separation, those fears
That one wet walk, on a rainy day
How your eyes look into mine, the way
All this , is what I need you for
All this , is what I love you for

-


24 MAR AT 6:46

आजकल ज़िंदगी जीना
एक रेस में भागना हो गया है
जब तक एक मंज़िल है
उस मंज़िल तक पहुँचने का सफ़र है
ज़िंदगी है

-


24 MAR AT 6:43

यहाँ तों आज़ का भी कोई भरोसा नहीं
ज़िंदगी जीने में अब, रह ही क्या गया है

-


24 MAR AT 6:34

Caught between the hands of a clock
A story, like a fully invested , movie which is still a flop
A candle , which just goes on getting a burn
A pile of lies, matchsticks igniting the candle turn by turn
This is what life is , this is what love is
It rules, it kills , it hurts , it burns

-


23 MAR AT 16:22

जीना है तो आज की शिद्दत में जियो , कल में क्या रखा है
मोहब्बत का असली मज़ा , तो इश्क़ की शिद्दत में है
इश्क़ एक पागलपन है
इश्क़ एक पूजा है


-


23 MAR AT 5:22

वो भी कुछ दिन थे
जब सुबह होने का इंतज़ार रहता था
वो भी कुछ शामें थी
जब दोस्तों से मिलने को दिल बेक़रार रहता था
वो भी कुछ पल थे
जो उनके इश्क़ की ख़ुशबू से महके रहते थे
वो भी कुछ अंधेरे थे
जो उनकी मौज़ूदगी से रोशन हुआ करते थे
अब, ना तो कोई शाम है , ना कोई पल है, ना कोई इंसान है
ज़िंदगी तो मानो अब , जीती जागती शमशान है

-


Fetching Shashank Rastogi Quotes