यूं ही फिर किसी से प्यार मत कर,
एक अयन के लिए तू सब से जा दूर।
और फिर वह कर जो है सही
क्योंकि जब तुम करोगे सही,
तुम प्रेम कर पाओगे तभी।-
Sharvin Soham
(Sharvin Soham)
88 Followers · 31 Following
Author |Chef | Pianist | Salsa
A thinker thinking into the prospect of future!
A thinker thinking into the prospect of future!
Joined 29 October 2017
22 JAN 2022 AT 13:14
14 JAN 2022 AT 18:05
👉 to keep the betrayal at the bay.
👉 to avoid character assassination.-
13 JAN 2022 AT 14:19
आपने मुझसे प्यार करना तो सीख लिया,
प्रेम करना भी सीख जाते तो बेहतर होता।-
8 JAN 2022 AT 0:44
किसी भी व्यक्ति या वस्तु के वास्तविक होने, सच होने और उसके सही होने में जमीन आसमान का अंतर होता है।
-
29 NOV 2021 AT 22:48
मेरा एक सवाल है
यह जो लोग गलतफहमियों में जीते हैं ना,
सच उन्हें पता नहीं या
झूठी महफिल ही उन्हें पसंद है?-
8 SEP 2021 AT 20:00
सपनों से नहीं अपनों से हारा हूं मैं,
जिंदगी से नहीं बंदगी से हारा हूं मैं।
थक चुका हूं अब बस सोना चाहता हूं।
तेरे मेरे दरमियां अब खुद को खोना चाहता हूं।-
2 SEP 2021 AT 9:27
You're beautiful.
Maybe because
I know the beautiful
part of you. And as
far as I can see & write
that serene beauty of you,
let it be that way. 🤗🌻-