In the world of modern lies, I am an old truth.
-
Little complexed just like my name...!!
Understanding me is hard but tryi... read more
बात सही हैं कि मैं अकेली नहीं हूं,
मेरे साथ हैं मेरे ही जैसे बहुत अकेले इंसान..🖤-
धन का होता रहे विस्तार,
मां लक्ष्मी जी का सदैव रहे हाथ।
सुख समृद्धि का हो वास,
कुबेर जी देते रहे अपना आशीर्वाद।
* धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं *
दीपावली मंगलमय हो 🙏
-
बैठ सिरहाने वक्त के, मन का हाल तू बोल
बीतता ये रेत सा, हर बात इस पर न छोड़।-
हासिल जो ना हो उसकी क्या ही चाह करे,
बात अगर अपनों की हो तो हारने से भी हम प्यार करे।-
In the absence of someone, we realize the depth of their presence.
-
जिसको मिलता हैं कीमत भी वही जानता हैं,
और जिससे छीनता हैं दर्द भी वही समझता हैं।
-
कुछ बातों का रहा मलाल और कुछ बातों का दर्द रहा,
दर्द तो आंसू बन कर छलके और मलाल से दिल भारी हुआ।-
कहा खबर हैं किसी को आने वाले कल की,
बस ये उम्मीद रखना कि जैसा होगा अच्छा होगा..।-
रिश्तों पर से धूल हटाना उतना ही ज़रूरी हैं जितना तस्वीरों पर से..।
-