मुहब्बत है तुमसे, सबको बता चुका हूं मैं,
बस इक तुम्हें बताना बाकी है;
ख्वाबों में तो रोज आते ही हो,
बस हक़ीक़त में आना बाकी है;
मेरी तरफ़ से तो हां है ही ,
बस तुम्हारा इकरार बाकी है;
लफ्ज़ कम हैं बयां करने को,
तुम, मैं और हमारा इश्क अभी बाकी है।।
— % &-
हम यारा तेरी यारी पर ग़ुमान कर बैठे
अनजाने में दिल ये तेरे नाम कर बैठे
अफ़सोस वो खुदा खफा है मुझसे
जो उसे छोड़ तुझसे दीदार कर बैठे
-
बातें चुभतीं हैं तो चुभने दो यूँ तो तुम पीछे हटा नही करते
दीपक हो तुम और झूठे दीपक ज्यादा देर जला नही करते-
कभी उनके आने से खुश हुआ करते थे हम
तो कभी उनके जाने पर रो दिया करते थे हम
उनकी एक स्माइल से जन्नत की सैर किया करते थे हम
ये उन दिनों की बात है जब उनके हुआ करते थे हम
वो मस्जिद में हमारे लिए और मंदिर में हम उनकी दुआ किया करते थे
हम होस्टल में उनके और वो घर पर हमारे फोन का इंतजार किया करते थे
मिलने पर हम से भी ज्यादा खुश वो हुआ करते थे
ये तो उन दिनों की बात है जब हम उनके हुआ करते थे
-
मेरी पीठ पर घौंपा है जो ,वो खंजर मैं सही गया
और स्तब्ध था मैं पहले ,स्तब्ध ही मैं रह गया
सुनना तो बहुत कुछ था मुझे मगर वो खंजर सब कुछ कह गया
सैलाब था वो मेरी जिंदगी का मेरा तो सबकुछ उसमें बह गया-
"यूँ मेरे ख्वाब खराब न कर,
मुझ पर हजार सवाल न कर
और टूटा तो मैं हूँ अन्दर से
मेरे दिल पर सवाल न कर "-
जो मेरे दिल में सुलघ रही है वो आग हो तुम
जो हो जैसी भी हो बङी लाजवाब हो तुम
और लोग हैं तो कहेंगे ही सुना मत करो
मेरी खुली आँखों से देखा गया एक ख्वाब हो तुम-
"टूटे हुए लोग मुझे टूटना सिखा रहे हैं
जिनके पैर आज धरा पर ही नहीं हैं, वो मुझे चलना सिखा रहे हैं
और हाँ है मुझे शिकायत अपने आपसे
क्योंकि जो आज नहीं हैं पास मेरे वो मुझे बहुत सता रहे हैं|"-
"लाखों की हंसी तुम्हारे नाम कर दूंगा
अपनी हर ख़ुशी तुम पर क़ुर्बान कर दूंगा
जिस दिन होगी कमी हमारे प्यार में बता देना
ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कर दूंगा "-
"जब एक नज़र उनको देखा तो लगा प्यार हो रहा है
जब उन्होंने देखा तो लगा नैनों से तकरार हो रहा है
पीछे देखा मुड़कर मैंने जब, तब पता लगा
जो मैं अपने लिए सोच रहा था बो किसी और के साथ हो रहा है "-