रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी नहीं लगती जिसको जहां सुकून मिले उसे वही छोड़ देना चाहिए
-
Sharma rjn
(Sharma rj)
952 Followers · 529 Following
Joined 28 July 2019
13 MAY AT 0:30
19 JAN AT 0:44
बस रह गयी वो दोस्ती एक याद बनकर
जो हमें हंसाती है रुलाती है
उन बीते दिनों की याद दिलाती हैं
न जाने वो दोस्त कहां खो गये-
30 OCT 2023 AT 23:46
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है,,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए।।
-
28 SEP 2022 AT 22:45
अपने ही घर में मेहमान
बन कर आना जाना हुआ,
जब से शहर में शुरू कमाना हुआ-
17 SEP 2022 AT 0:31
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.-