❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
इश्क़ कहूं या सकूं कहूं तुझे मैं अपना
तुमसे तुममें और तुम ही तो सब हो मेरे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
एक नजर देखूं और देखती रह जाऊं तुझे
बाहों में भर लूं आ सीने से लगा लूं तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
जहर लगता गैरों से हंस के बोलना तेरा
फिर भी इश्क है तू मेरा कैसे भुला दूं तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
तूं मिले न मिले मुझे इस जन्म में कभी
सकूं मिलता है खुद का समझ के तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️-
खामोशियों में ये राते जल रही है
एक और बेचैनी मेरे अंदर पल रही है
डर लगता हैं अब एक एक पल से भी
कहीं फिर से किस्मत तो नहीं बदल रही है-
हम
हां हम उन लोगो में से ही है
जो सामने वाले करीबी के
एक कदम पीछे होने पर
चार कदम पीछे हट जाते है
😁😁😁😁😁😁😁😁-
करू शिकायत तुमसे ही तुम्हारी
और खामोशी से सुन लो तुम
ये भी हमे गवारा नहीं 🙃🙃
डर लगता है अब तुमसे मुझे
कहूं ,ना कहूं ,कही अब भी
कसूर हमारा तो नही🙃🙃
कहा था न मैने तुमसे एक रोज़
की मना लेना मुझे जल्द ही,क्या
दिल मेरा अब प्यारा नही 🙃🙃
मेरी खामोशी देती है दर्द तुझे भी
पर क्या करू ये दिमाग मेरा
दिल जीतना बेचारा नहीं🙃🙃-
इश्क़ मेरे का गवाह बस मेरा खुदा है❣️❣️
तुम उसे जान पाओ शायद ये मुमकिन नही🙂-
❣️ Sakoon ❣️
तेरा मुझे एक दम से आकर गले लगाना🫂
मेरे रूठने पर बोसा होंठों पर रख जाना😘
सुबह उठ के बस दीदार ए जान होना❣️❣️
घंटो बैठ कर तेरी बाहों में गुफ्तगू करना👩❤️👨
तेरे रूठने पर जबरदस्ती तुझे बाहों में लेना🫂
नराजगी पर साथ खामोशी से साथ बैठना❣️
फिर एक दम से मेरा माथा चूम लेना🙈🙈
अपनी उंगलियों से मेरे बालों को घूमना🤭🤭
बेझिझक तुझसे दिल की हर बात कह पाना🥰
सबसे बड़ा सकुन तेरी ना में हां का देखना😁
होंठों पे ना और आंखों में प्यार झलकना😍
तेरा इतनी शिद्दत से मुझे चाहना,अपना बनाना😘
बस यही सकूं है मेरा, बस यही सकूं है मेरा❣️❣️
-
हक नहीं जताना चाहिए मुझे उसपे अब
जानती बखूभी ये ,मैं भी हूं
पर नहीं रह पा रही अपनी रूह से दूर
बेवफाई करके भी , मैं क्या करूं-
मेरी आंखों में चमक अब तेरे होने से होती है
मेरी हर धड़कन अब तुझे खोने से डरती है-
उसके इस बेरूखे पन से में तंग नहीं
मन में उठने वाले सवालों से तंग नहीं
रूठ कर चले जाने से भी अब तंग नहीं
मैं तंग हूं उसके की मैं उसके संग नहीं-
चेहरे में सकूं है जिसके
लबों पे गहरी खामोशी कभी
आंखों में चमक है जिसके
दिल में शांत गहराई कभी
इश्क बेइंतहा करता है मुझसे
ना होने देता रुसवाई कभी
बड़े सा गुस्सा करता है तो
बच्चों सा रूठ जाता है कभी
आज जन्मदिन है उसका
की लगा दूं उसे मेरी भी उम्र
बहुत प्यार करती हूं तुझे
ऐ हमसफर मेरे हमसफर❣️
-