❣️❣️ Sharma   (Sharma ji)
280 Followers · 15 Following

Don't follow me.. if you can't like or cmnt on quote ... Dhamki smjh skte ho ise😂😂
Joined 6 April 2021


Don't follow me.. if you can't like or cmnt on quote ... Dhamki smjh skte ho ise😂😂
Joined 6 April 2021
27 MAY 2023 AT 16:09

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
इश्क़ कहूं या सकूं कहूं तुझे मैं अपना
तुमसे तुममें और तुम ही तो सब हो मेरे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
एक नजर देखूं और देखती रह जाऊं तुझे
बाहों में भर लूं आ सीने से लगा लूं तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
जहर लगता गैरों से हंस के बोलना तेरा
फिर भी इश्क है तू मेरा कैसे भुला दूं तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
तूं मिले न मिले मुझे इस जन्म में कभी
सकूं मिलता है खुद का समझ के तुझे
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️

-


30 SEP 2022 AT 10:08

खामोशियों में ये राते जल रही है
एक और बेचैनी मेरे अंदर पल रही है

डर लगता हैं अब एक एक पल से भी
कहीं फिर से किस्मत तो नहीं बदल रही है

-


25 AUG 2022 AT 20:18


हम
हां हम उन लोगो में से ही है
जो सामने वाले करीबी के
एक कदम पीछे होने पर
चार कदम पीछे हट जाते है
😁😁😁😁😁😁😁😁

-


29 JUL 2022 AT 12:03

करू शिकायत तुमसे ही तुम्हारी
और खामोशी से सुन लो तुम
ये भी हमे गवारा नहीं 🙃🙃

डर लगता है अब तुमसे मुझे
कहूं ,ना कहूं ,कही अब भी
कसूर हमारा तो नही🙃🙃

कहा था न मैने तुमसे एक रोज़
की मना लेना मुझे जल्द ही,क्या
दिल मेरा अब प्यारा नही 🙃🙃

मेरी खामोशी देती है दर्द तुझे भी
पर क्या करू ये दिमाग मेरा
दिल जीतना बेचारा नहीं🙃🙃

-


17 JUL 2022 AT 21:48

इश्क़ मेरे का गवाह बस मेरा खुदा है❣️❣️

तुम उसे जान पाओ शायद ये मुमकिन नही🙂

-


15 JUL 2022 AT 12:17


❣️ Sakoon ❣️
तेरा मुझे एक दम से आकर गले लगाना🫂

मेरे रूठने पर बोसा होंठों पर रख जाना😘

सुबह उठ के बस दीदार ए जान होना❣️❣️

घंटो बैठ कर तेरी बाहों में गुफ्तगू करना👩‍❤️‍👨

तेरे रूठने पर जबरदस्ती तुझे बाहों में लेना🫂

नराजगी पर साथ खामोशी से साथ बैठना❣️

फिर एक दम से मेरा माथा चूम लेना🙈🙈

अपनी उंगलियों से मेरे बालों को घूमना🤭🤭

बेझिझक तुझसे दिल की हर बात कह पाना🥰

सबसे बड़ा सकुन तेरी ना में हां का देखना😁

होंठों पे ना और आंखों में प्यार झलकना😍

तेरा इतनी शिद्दत से मुझे चाहना,अपना बनाना😘

बस यही सकूं है मेरा, बस यही सकूं है मेरा❣️❣️


-


20 JUN 2022 AT 22:03

हक नहीं जताना चाहिए मुझे उसपे अब
जानती बखूभी ये ,मैं भी हूं

पर नहीं रह पा रही अपनी रूह से दूर
बेवफाई करके भी , मैं क्या करूं

-


23 MAY 2022 AT 10:15


मेरी आंखों में चमक अब तेरे होने से होती है
मेरी हर धड़कन अब तुझे खोने से डरती है

-


29 APR 2022 AT 21:25

उसके इस बेरूखे पन से में तंग नहीं
मन में उठने वाले सवालों से तंग नहीं

रूठ कर चले जाने से भी अब तंग नहीं
मैं तंग हूं उसके की मैं उसके संग नहीं

-


13 MAR 2022 AT 10:57

चेहरे में सकूं है जिसके
लबों पे गहरी खामोशी कभी

आंखों में चमक है जिसके
दिल में शांत गहराई कभी

इश्क बेइंतहा करता है मुझसे
ना होने देता रुसवाई कभी

बड़े सा गुस्सा करता है तो
बच्चों सा रूठ जाता है कभी

आज जन्मदिन है उसका
की लगा दूं उसे मेरी भी उम्र

बहुत प्यार करती हूं तुझे
ऐ हमसफर मेरे हमसफर❣️

-


Fetching ❣️❣️ Sharma Quotes