Shareef Shayar   (शरीफ़ शायर)
1.0k Followers · 1.9k Following

Joined 31 May 2019


Joined 31 May 2019
15 NOV 2023 AT 18:40

हाँ ऐसी है वो ,
जैसे चांद से चेहरे पर तिल खिला हो ,
जैसे आंखों में काजल लगा हो ।
जैसे बच्चे की खिलखिलाहट वाली हँसी ,
जैसे सूखे गुलाब में उन यादों की ताजगी ।

हाँ ऐसी है वो ,
देखा है कभी दो रंग के मिलने का दृश्य ?
जैसे गंगा यमुना का संगम ।
वो शर्दी की खिली खिली धूप
और घाट किनारे उनका साथ,
जैसे अनजान शहर और हाथों में हाथ ,
जैसे पहली बारिश में मिट्टी की खुशबू
हर पल नया एहसास ।

हाँ ऐसी है वो ,
सादगी से सजा एक हसीन मुखड़ा
जैसे तराशा हुआ ' चांद का टुकड़ा ' ।

-


11 NOV 2023 AT 12:54

Have you seen the aestivation in flowers?

That's how I want to kiss you

as soft as petals
as slow as flower blooms

to be continued...

- शरीफ शायर








Aestivation - arrangement of petals and sepals in flowers

-


6 NOV 2023 AT 22:19

वादों की बंदिश में बंधा , बेबुनियाद बातों में उलझा वो
कहाँ पता था उसे
फिर वो शख्स एक किस्सा बन जाता है ।

दिल के आंगन में दीप जला, हर रोज़ दीवाली मनाता वो
कहाँ पता था उसे
फिर उसी दीए से दिल जलाया जाता है

-


5 OCT 2023 AT 21:33

I wish I could be different

I wish I had made less mistakes,
I wish I had hurt you less,
I wish I could fullfill all your expectations
I wish I could be ''less human''

-


21 SEP 2023 AT 20:00

बरसात आई है तुम भी आओ ना

चार सावन गुज़र गए,
पर साथ भींगने की ख्वाइश अब भी अधूरी है
तुम आओ न मुझे साथ भीगना है ।

बेरंग ज़िन्दगी में रंग भरना है,
तुम आओ न तुम्हारे साथ होली खेलना है ।

मै हाथ पकड़ूँ ,तुम शरमाना ,
मैं देखूं तुम्हें, तुम मुस्कुराना,
अपनी बक बक सुनाने , तुम आओ ना ।

ये मीलों का फासला मिटाओ ना,
उन यादों की गर्माहट लाओ ना ,

ए तुम आओ ना ।

-


11 SEP 2023 AT 17:46

Have you seen how water colour spreads and blend together ?

That's how I want to hug you,

as pure as water
as intense as colour


- to be continued

-


17 AUG 2023 AT 19:02

4 YEARS 17 Aug 2023

There's a quote "Till 4 AM talks to 4 hours a day to once a day and once a week to once a month , this is how a relation ends "
But I think it's very human ( as Kreyul says) it's a part of process where at a time you are busy in your life following your purpose. It's all about how loyal , trust and patience you have.
As you said - " at first we have to create our own world and then ask other to enter into it "
Let's work on it and thank you for all the nights ( sounds crazy na😁 ) all your support for being my side .

-


24 JUL 2023 AT 22:19

मृगतृष्णा से प्रेम मोह में
प्यासा राही तिल तिल मरता जाए
रेत के भंवर में फंसा , बूंद की आस जगा दे
आजा मोहे, भ्रम की प्यास बुझा दे ।

-


27 FEB 2023 AT 18:28

खुद को निहारता था कोई मुझमें भी आईने की तरह
खैर , अब टूट गए तो चुभने लगे हैं

-


23 FEB 2023 AT 8:27

जुदाई का यूं आलम है

जिस्म से छूटती हुई
गुज़रे जो तेरी गली सांसें मेरी
तो मुबारक हो वो मौत भी

-


Fetching Shareef Shayar Quotes