Kabhi kabhi meri feelings itne bikhar jate hain
Na likhne ko shabad milte hain
Na bolne ko alfaaz
Jese main hoon bebas or lachar
Mere hoth sil jate h
Hath msg ka reply karte karte ruk jate hain
Koi samjh nahi pata un khamoshiyo ko
Or humse jalne vale ake bakvas kar jate hain-
If u like my quotes then check out my insta id @soulfull__creation
Subscribe... read more
सिर्फ 14 फरवरी ही नही,,
मैं तो हर दिन तुम्हारे साथ
प्यार का दिन मनाउगा ||
यूं ना डरो तुम मुझसे जाना
तुम से जो भी वादे किए है मैने,,
मैं वो जिंदगी भर निभाऊंगा ||-
पुलवामा अटैक में मेरे देश के जवानों का,,
खून बहाया गया था ||
एक तरफ पूरा देश प्यार का जश्न मना रहा था,,
दूसरी तरफ पूरी बस को बॉम्ब से उड़ाया गया था||
अरे जरा शर्म तो कर लेते
लोगों को मरे हुए को जलाने के ,,
नाम से रूह कप जाती है ||
और मेरे देश के जवानों को,,
जिंदा जलाया गया था ||-
जाना तुम्हे भूलना अगर इतना आसान होता,,
तो आज मेरे कदमों में कामयाबी का सामान होता।।
ना मै तुम्हे भुला पाई,,
ना ही खुद को बना पाई।।
तुम्हारे साथ ख़ुशी के वो चंद लम्हे क्या मिले,,
मैं उन लम्हों के पीछे अपनी सारी खुशियाँ गवा आई।।-
बहुत मुश्किल से मिलती है अच्छी बुद्धि।।
पर अगर बुद्धि खराब हो जाए तो उसे भी,,
मुश्किल है करना उसकी शुध्दि।।
-
परिवार के नाम पर,,
हर रोज कुर्बान हो जाती है मोहबब्त।।
दूर आपको होना ही है एक दूसरे से
चाहे कितनी भी कर लो अपने प्यार की,,
सलामती के लिए इबादत।।
यह समाज आंखो पर काली पट्टी बांध के घूमता है
नहीं दिखती है इनको प्यार में शिदत,,
इसलिए बस एक बार उठो
अपने प्यार का हाथ थामो ओर
करो समाज से लड़ने की हिम्मत।।
-
वक़्त बुरा है तो अच्छा भी आएगा।।
ये किस्मत है जनाब,,
अपना खेल जरूर दिखाएगा।।-
ऐ वक़्त थोड़ी देर के लिए रुक जा,,
मोहब्बत के आगे तो भगवान भी हारते है।।
करने दे मुझे मेरे प्यार का दीदार,,
मेरे इश्क के आगे थोड़ी देर के लिए झुक जा।।
-
ना जाने मेरे दिल पर कोन सा फितूर सवार है,,
मेरी जान तेरी आंखों की शिकार है।।
अब क्या बताऊं अपने प्यार के बारे में
बस इतना जानता हूं मैं,,
तेरी मोहब्बत में मेरा दिल गिरफ्तार है।।
-
सुकून की नींद तो माँ की गोद में आती है।।
सो जाते है बच्चे माँ की गोद में जाके,,
जब परेशानियां उन्हें चारों तरफ से सताती है।।
-