एक मास्क से
उनका क्या होगा
जिनके कई चेहरे हैं...-
"खुशी" के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पड़ता है
ऐसा हम समझते है।
किन्तु हकीकत में "खुशी" के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता हैं,
ऐसा "अनुभव" कहता है।-
ज़रा पाने की चाहत में..
बहुत कुछ छूट जाता है,
न जाने सबर का धागा..
कहाँ पर टूट जाता है,
किसे हमराह कहते हो..
यहाँ तो अपना साया भी..
कहीं पर साथ रहता है
कहीं पर छूट जाता है...-
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है
अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है
दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम.-
Har rishtey ke ek shuruwat hote hai.
Pehile anjan mulaqat se pehchan hote hai
Pehchan hote hote dost ban jate hai.
Phir dost bante bante ek dusre ko samaj ne lagte hai.
Jab dost banke vishwas ban jata hai toh ek dusre ke liye fikar karte hai.
Jab dosti se humsafar bante hai
Tab pyaar ke bhavna aate hai.
Jab pyaar thoda thoda ek dusre ke liye badte jaata hai...
Tab asliyat me ek dusre ke ho jate hai zindagi bhar ke liye.-
Sometimes happiness is a feeling. Sometimes it is a decision.
-
सभी इंसान हैं मगर
फ़र्क सिर्फ़ इतना है..
कुछ ज़ख्म देते हैं और
कुछ ज़ख्म भरते हैं
हमसफ़र सभी है मगर
फ़र्क सिर्फ़ इतना है ...
कुछ साथ चलते हैं कुछ
साथ छोड़ देते हैं
दोस्ती सभी करते हैं
पर फ़र्क सिर्फ़ इतना है ...
कुछ दोस्ती निभाते हैं
कुछ दोस्ती आज़माते हैं...-
Life is a exam where the syllabus is unknown and question papers are not set.
Nor are there model answer papers.-