7 AUG 2018 AT 0:32

हाँ मै तुझको भूल गया!
क्या करता न भूल कर?
तेरे साथ गुजारे पल
कौनसे यादगार थे?
बस लफ्ज़ो के अंगारे थे।
किस चीज को याद करूँ?
वो मेरी जगहसाई को
या तेरी बेवफाई को
या तेरी दि हूई तनहाई को
इसलिए जैसे तू मझको
भूल गई, मै भी तुझको भूल
#शारंगधरपांडे

- ©sharangwrites