किसी चीज का झूठ होना भी एक सच है.. बस जब तक हम प्यार में हैं तब तक ही हमें दोनो में अंतर दिखेगा..!
-
when you set your standards higher than others..
if u aspire for a luxurious life and work for that persistently..
the people who let you down by saying you may be a market negotiable stuff one day,
don't be discouraged they are just jealous of your thinking coz they don't even afford to think themselves of achieving those standards..
... BE THE ORIGINAL YOU... make your dreams hard to negotiate
-
जरूरी है क्या के हम तुमसे बदला लें मेरी जान...
हम तबाह इश्क में हुए हैं कोई जंग में नहीं !-
आरज़ू बदहाल पड़ी थी..
सोच ने भी मेरी.. होश़ ना किया था...
काटकर अपने होंठों को खुद...
खून का हर कतरा पिया था ..
दिल को जमीन पर कुचला !!
आंखों को गम था दिखाया रुसवाई का..
... कुछ यूं था मंजर हमारी जुदाई का...!-
दोस्त वो नहीं जो जमाने के सामने तुम्हारी हकीकत बदलें.. !
दोस्त वही जो तुम्हारे सामने जमाने की हकीकत तक बदल दें..-
तू कर यकीन मुझमें सनम..
मैं तुझको कसम वफा की न तेरी सुनाउंगी
तू गिनता रह जाएगा कदम...
अब चाहतों को मंज़र न तेरा दिखाऊंगी
मेरी सिसकियों को तू सुन न ले...
मैं सांसो का अपनी रास्ता दफ़न कर आउंगी
तू रहम ना कर..मुझे दुआ न दे..
के जिन्दा हो मेरा वजूद अब एसी दास्तान बनाउंगी-
जो जलाते रहें हैं खत हमारे कि कोई उन्हें पढ़ ना ले ...
सुना है आज उनकी खाख पढा करते हैं!-
प्यार आंखों से दिखता है, अब दिल तक उतर नहीं पाता
इतने बेज़ार हो गए हैं कि,कोई रिश्ता अब संवर नहीं पाता
तनहाइयों से भी गहरा होता जा रहा है़.. याद का सिलसिला
मुहब्बत का अंजाम यही था, ये दिल.. रोज टूटेगा...जब तक बिखर नहीं जाता!!
-
वो मांगता रहता है खुदा से वो शख्स जो सिर्फ उसकी इबादत करे..
और हम भी नादान रहे जो मांगा उसको जो हमें बस खोने से डरे..
ना मुकम्मल ख्वाहिसें हुई हैं हमारी अब तक.. ना उनको हमपे एतबार हुआ है।
हम अपने रास्ते हैं.. वो अपने.. अब रोक कर करें भी तो क्या करें..?
-