*उसने कहा शायरी अधूरी है तेरी... मैंने कहा...*
*जिसका इश्क़ अधूरा हो वो अल्फाज़ कहां से लाए...*
🌹🌹-
बदल दिए हैं हमने...
अब नाराज होने के तरीके।
रूठने की बजाय...
बस हल्के से मुस्कुरा देते हैं।-
फ़रियाद और 'फिर याद' में ज़रा सा फ़र्क है, कौन-सा शब्द हमारे लिए होगा यह हमारा व्यवहार तय करता है !
-
*अकेले हम💧 बूँद हैं,*
*मिल जाएं तो🌊 सागर हैं।*
*अकेले हम धागा हैं,*
*मिल जाएं तो चादर हैं।*
*अकेले हम📃कागज हैं,*
*मिल जाएं तो📕 किताब हैं।*
*अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,*
*मिल जाएं तो सुंदर रचना हैं।*
*अकेले हम ईंट पत्थर हैं,*
*मिल जाएं तो🏭 इमारत हैं।*
*अकेले हम🤲🏻 दुआ हैं,*
*मिल जाएं तो इबादत हैं।*
*जीवन का आनन्द👬👭👫👨👩👧👦🤝🏻मिलजुल कर रहने-
. दोस्ती करें,ईश्वर से ताकि संकट की घड़ी में वह हमारे का दोस्ती करें, अपने आप से ताकि जीवन में कोई विश्वासघात ना कर सके।
. दोस्ती करें, अपने माता-पिता से क्योंकि दुनिया में उनसे बढ़कर कोई शुभचिंतक नहीं।
दोस्ती करें, अपने👆🏻गुरु से ताकि उनका मार्गदर्शन आपको भटकने ना दें।
. दोस्ती करें, अपने हुनर से ताकि आप आत्मनिर्भर बन सकें ..-
⭐🌹⭐🌹⭐🌹⭐🌹
*बहुत मुश्किल नहीं हैं*
*ज़िंदगी की सच्चाई समझना ...*
*जिस तराज़ू ⚖पर*
*दूसरों को तौलते हैं ...*
*उस पर कभी*
*ख़ुद बैठ के देखिये ...*
-
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*यदि👬🏻👭🏻👫🏻 लोग आपके लिए👩🏻💫👦🏻 गड्ढ़े खोद रहे हैं .....!*
*तो आप👩🏻💫👦🏻🌴🌳 उसमें पौधे🌳🌴 लगाइये और उसके🍎🍐🍒🥥🍓 फलों का आनंद लीजिये....!*
✨✨-
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..
हो रात🌌 तो सुबह🌅 का इंतज़ार करो …..
वो🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️🤦🏻♀️🤦🏻♂️ पल🕰️ भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं😊🕺🏻💃🏻👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦 आपको….
बस रब👆🏻💫 पर भरोसा और वक़्त🕰️ पे ऐतबार करो ….-
*शुक्रिया* _उन लोगों का जो मुझसे प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने मेरा दिल बड़ा कर दिया_ .
*शुक्रिया* _उन लोगों का जो मेरे लिए परेशान हुए और मुझे बताया कि वह मेरा बहुत ख्याल रखते हैं_.
*शुक्रिया* _उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपना बना कर छोड़ दिया और एहसास दिलाया कि दुनिया में हर चीज आखिरी नहीं_.
*शुक्रिया* _उन लोगों का जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए और मुझे ऐसा बना दिया जैसा सोचा भी न था_.
*शुक्रिया* _सबसे ज्यादा मेरे👆🏻💫 रब का जिसने 🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️हालात का सामना करने की हिम्मत दी_.
-
*चलो माना हमें इज़हार करना नहीं आया,*
*जज़्बात ना समझें इतने नादान तो तुम भी नहीं थे !*
-