Shaan
-
Just follow
ना विवाह हैं ना फेरे हैं
बस एहसासों से हम तेरे हैं
होता हर रात तेरा जिक्र
रात के सपने भी तो तेरे हैं
आँखें जब भी खुली तो देखा
हम बाहों में तेरे हैं
-
तुझसे ज्यादा कोई सुंदर भी ना लगे
तू मेरे साथ फिरे और किसी को खबर भी ना लगे
देखा है तुझे उस नज़र से ,
जिस नज़र से किसी और की नज़र ना लगे-
हाथ थामे तुम्हारा हसीन होती मेरी हर शाम है
मेरी हर शिक़ायत और दुआ में बस अब तुम्हारा ही नाम है..-
वो था एक दौर जो गुजर गया कब का
वो था एक पागल जो दीवाना था उसका
अधूरी हसरतें अब वही जाने,
आगे बढ़ गया हूं मैं ना जाने कब का.....-
ये जो तुझसे दूर मैं, तन्हा रहता मजबूर मैं
चढ़ा तेरा ऐसा फितूर है, वजह तेरी अख दा नूर है-
अब वो बातें रही नहीं , दिल में जो थी कहीं नहीं
मेरे सिरहाने लगा के तेरी याद को, जी रहे हैं पाके तेरी हर बात को ||-
आज मैं जियो और हर लम्हा का आनंद लो
भविष्य की चिंता बाद में पछतावा देती है-