Shantanu   (Shaan)
423 Followers · 15 Following

Jindagi-e-tajurba
Just follow
Joined 11 February 2020


Jindagi-e-tajurba
Just follow
Joined 11 February 2020
20 JUN AT 23:31

Shaan

-


15 JUN AT 23:55

ना विवाह हैं ना फेरे हैं
बस एहसासों से हम तेरे हैं
होता हर रात तेरा जिक्र
रात के सपने भी तो तेरे हैं
आँखें जब भी खुली तो देखा
हम बाहों में तेरे हैं

-


1 JAN AT 18:44

तुझसे ज्यादा कोई सुंदर भी ना लगे
तू मेरे साथ फिरे और किसी को खबर भी ना लगे
देखा है तुझे उस नज़र से ,
जिस नज़र से किसी और की नज़र ना लगे

-


18 DEC 2024 AT 15:17

Hello hello

-


8 NOV 2024 AT 18:39

हाथ थामे तुम्हारा हसीन होती मेरी हर शाम है
मेरी हर शिक़ायत और दुआ में बस अब तुम्हारा ही नाम है..

-


27 SEP 2024 AT 19:39

वो था एक दौर जो गुजर गया कब का
वो था एक पागल जो दीवाना था उसका
अधूरी हसरतें अब वही जाने,
आगे बढ़ गया हूं मैं ना जाने कब का.....

-


13 AUG 2024 AT 23:45

ये जो तुझसे दूर मैं, तन्हा रहता मजबूर मैं
चढ़ा तेरा ऐसा फितूर है, वजह तेरी अख दा नूर है

-


1 AUG 2024 AT 20:56

अब वो बातें रही नहीं , दिल में जो थी कहीं नहीं
मेरे सिरहाने लगा के तेरी याद को, जी रहे हैं पाके तेरी हर बात को ||

-


26 JUL 2024 AT 21:41

आज मैं जियो और हर लम्हा का आनंद लो
भविष्य की चिंता बाद में पछतावा देती है

-


12 MAY 2024 AT 12:06

Mother's Day Special

-


Fetching Shantanu Quotes