है ना मुझसे
बातें नहीं करता हुं इसलिए
याद नहीं करता हुं इसलिए
फोन नहीं उठता इसलिए
मैसेज का रिपलाई नहीं देता इसलिए
क्या करूँ
किसे सुनाऊँ अपनी दास्तान
हजारों काम है मेरे पास
पर एैसा कोई काम नहीं
जिसके पैसे मिलते हो
बेरोजगार हुं
पर काम से फुर्सत नहीं
शायद तेरी इतनी सी ही थी शिकायत
और मेरी इतनी सी ही थी हकीकत
"सुना है जहाँ मोहब्बत होती है
शिकायत भी वहीं होती है"- Shanky❤Salty
22 OCT 2018 AT 16:22