Shañkar Sachin   (Shañkar_Sachin)
321 Followers · 235 Following

read more
Joined 14 July 2018


read more
Joined 14 July 2018
4 JUL AT 11:00

दिल मेरा भी दुखा बहुत मगर मैं मजबूर था,
जहां जरूरत थी प्यार की वहां सबका गुरूर था,
बस लगता था कि हर कोई मेरे पास है,
मगर हर इंसान पहले से ही मुझसे दूर था।

-


7 JUN AT 0:03


बस लगता कि भरा हुआ है लेकिन अबतक भरा नहीं है,
हर ज़ख्म आशिक के ताजे हैं जबतक कि वो मरा नहीं है।।

-


22 FEB AT 21:49

दुनिया जमाने से किनारा करने लगा हूं मैं
नहीं मालूम उजाला या अंधेरा करने लगा हूं मैं,
दिखावे का अपनापन नहीं पसंद अब मुझको,
अपने-आप से ही अब गुज़ारा करने लगा हूं मैं।

-


2 DEC 2024 AT 20:26

अपनी नाराज़गी भी हम सबको मुस्कुराकर जताते हैं,
बस इसीलिए हमारा दर्द लोग समझ नहीं पाते हैं।।

-


2 DEC 2024 AT 20:25

अपनी नाराज़गी भी हम सबको मुस्कुराकर जताते हैं,
बस इसीलिए हमारा दर्द लोग समझ नहीं पाते हैं।।

-


2 DEC 2024 AT 20:25

अपनी नाराज़गी भी हम सबको मुस्कुराकर जताते हैं,
बस इसीलिए हमारा दर्द लोग समझ नहीं पाते हैं।।

-


6 NOV 2024 AT 22:15

मोहब्बत हो या नफ़रत सब स्वीकार करता हूं,
मैं ने कब कहा कि जमाने से मैं प्यार करता हूं।

-


3 NOV 2024 AT 0:36



दिल जलता है तो दिल जलाने भी आता है,
मुझे मुहब्बत प्यार वफा निभाने भी आता है।
मिट जाने का हुनर भी आता है जमाने पर ,
दिल उदास हो तो सब कुछ मिटाने भी आता है।

-


26 OCT 2024 AT 20:23

अब दिल में ना जाने क्यूं मेरे दर्द नहीं होता,
अब बस दिमाग ख़राब होता है और बदले की भावना आती है।

-


1 OCT 2024 AT 9:58

दिल में दर्द होता है मगर अब मुझे फर्क नहीं पड़ता,
ऐ जिन्दगी मुझे मत आजमा मुझे तुझसे डर नहीं लगता।

-


Fetching Shañkar Sachin Quotes