कहने को तो हम इंसान है ....
पर इस जीवन में कभी - कभी ....
हमें यहाँ पत्थर भी बन जाना पड़ता हैं...!
भावुक होना भी ठीक नहीं हैं....
इसीलिए तो इस जीवन में हमें....
कभी - कभी भावविहीन भी हो जाना पड़ता है...!
जिंदगी है तो जिंदा भी रहना है....
पर ना जाने कितनी बार इस जीवन में ....
हमको यहाँ जीते जी भी तो मर जाना पड़ता हैं...!
इस जिंदगी के खेल भी निराले है...
अक्सर यहाँ खेलती तो हैं जिंदगी.. पर....
जीवन का हर किरदार तो हमें ही निभाना पड़ता हैं...!
क्या कहें और क्या ना कहें....
यह भी तो अजब सी उलझन है.....
ना चाहते हुए भी कई बार हमें चुप रह जाना पड़ता है..!
इस जीवन की माया तो "शंकर" ...
बस यहाँ ' वो ' ऊपर वाला ही जानता है....
बंदों को तो यहाँ बस उनकी मर्जी से ही जीना पड़ता हैं..!-
👉*मेरी जिंदगी एक बंद 📕 किताब है,
👉*जिसे आज तक किसी ने 📖 खोला नहीं,
👉*जिसने ... read more
तू नहीं तो कोई और सही
कोई और नहीं तो कोई और सही !
बहुत लम्बी है जमीं मिलेंगे लाख हसीं..
इस जमाने में सनम तू अकेली तो नहीं..!!-
मुद्दतों बाद किसी ने पूछा
कहाँ रहतें हो..
मैंने मुस्कुरा कर कहा
सुकून की तलाश में... !!-
मेरे बाद भी आ ही जाएगा कोई तेरी ज़िंदगी में ,
एक फूल 🥀के मुरझाने से कौन सा बाग उजड़ जातें हैं..!!-
ऐ दिल.....
हर नक़्श ज़हन से मिटा के सोया कर ,
तू ये सारी दुनिया भुला के सोया कर ..।
क्या खोया क्या पाया क्या ढूँढ रहा है ,
खुदा को सब कुछ बता के सोया कर ..।
नींद भले कितनी ही गहरी हो जाये ,
पर ख्वाबों को तू जगा के सोया कर ..।
मखमली अहसास तुझे सोने नही देगा ,
ज़मीन पर बिस्तर बिछा के सोया कर ..।
कल फिर से मुलाक़ात दुनिया से होगी ,
ये चिराग ए उम्मीद जला के सोया कर ..।
दिए की लौ हर सुबह बुझ ही जाती है ,
एक आग सीने में लगा के सोया कर ..।
मशीनी दौर में अहसास न मर जाएँ ,
दो चार आँसू भी बहा के सोया कर ..।-
हर कोई कहता है
" खुश रहो "
मगर ये कोई नहीं कहता
" मैं खुश रखूँगा "-
कभी-कभी दोस्तों यूँ भी कर लिया करो..
छोड़कर हमारी शायरी..
हमारा दिल भी पढ़ लिया करो..!
❤❤❤
-
साहिल पे बैठे यूँ सोचता हूँ
आज कौन ज्यादा मजबूर है..?
ये किनारा , जो चल नहीं सकता
या वो लहर , जो ठहर नहीं सकती..!!
-
👉तुम्हारे खुशियों 😀के दावेदार👬 तो बहुत होंगे...
लेकिन तुम्हारे गम😌 का हकदार 👨👧हूँ मैं...-
👉किसी के खुशियों😀 में शामिल होने का शौक नही है मुझे....
अगर कोई गम 😌हो तो याद कर लेना तुम.... 🙏-