Shanaya Maurya   (Sandhya)
699 Followers · 177 Following

read more
Joined 29 January 2021


read more
Joined 29 January 2021
20 HOURS AGO

नादान बच्ची 👰🏻‍♀️ मैं ,न जाने कब बड़ी हो👩🏼 गई,
देखते-देखते ये सुनहरी 😍 यादें , आंखों से ओझल 🥹हो गई,
अंधेरा सा 🌑 छा हो गया जीवन ❤️में मेरा, जब ममता की छांव ( मेरी मां ) 🤱🏻 मुझसे दूर हो गई ।🥲🥹

-


YESTERDAY AT 6:53

हम एक शब्द तो ,वह पूरी भाषा हैं,
हम कुंठित तो ,वह एक अभिलाषा है,
बस यही मेरी माँ की परिभाषा है।

हम पानी की बूंद तो ,वह गंगा की निर्मल धारा है,
हम एक कली हैं इसके तो , वह पूरा तरू हमारा हैं ....,
हम एक शब्द तो ,वह पूरी भाषा है।
बस यही मेरी माँ की परिभाषा है।

-


10 MAY AT 16:43

teri dosti pane ke liye 👥.... ,
Mai sab kuch chood doon.....,😇
tujhe apna rehnuma 🫂 bana loon,
Apni har khusi tujh tak mood doon,
Ho job kabhi aankhen naam 🥹 teri ,
apni laboon ki hasi ,😍 tere hoton per chod doon ,😇
Jo tu mange chand 🌙 agar,
tere daman mai sitare ⭐ bhi chod doon, apni khushiyon 😊 le har darwaje
tere liye khol 🚪 doon.....,
Itna kafi hai apni dosti 🫂ke liye 👩🏻‍❤️‍💋‍👨🏻
ya fir do chaar jhoot or bol doon.🫣🫣
🤣🤣🤣🤣

-


9 MAY AT 21:31

लम्हों की जादूगरी कुछ ऐसी हुई....,
मिलते ही दुनिया बदल -सी गई ....,
एक लम्हा था जहां सब साथ -साथ रहते थे....,
अब तो मेरी दुनिया ही बिखर -सी गई ।

-


5 MAY AT 18:15

ये पल......⏳
आज के ये पल💏 , कल की बातें होंगी🗣️...
जो ये बातें न हुईं तो, बस ये एक खुशनुमा यादें होंगीं🫰🏻
जब कभी पलटोगे पन्ना जिंदगी📖 का तो, ये बातें और खुशनुमा यादें😍 ही , आज तेरे आंखों की नमी 🥹 और अधरों की मुस्कान😇 होगी।

-


4 MAY AT 20:20

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं
दूर हो चाहे पास हो, बस सच्चे रिश्तों में एहसास काफ़ी है।

-


4 MAY AT 16:21

जीवन का गीत 👩🏻‍🎤 गुनगुनाते रहिए,
जो भी मिले इस राह 🚶🏻, उसका साथ 👥निभाते रहिए ,
जो आऐ गर अंधियारा 🌑सफर में तो,
प्रेम के दीप ,🪔जलाते रहिए,
गम और आंसूओं 🥲 को कहकर अलविदा👋🏻,
सदैव हंसते मुस्कराते😊😇 रहिए

-


4 MAY AT 11:59

हर घड़ी, हर लम्हा यह ढलती है ,
जैसे मुट्ठी से रेत फिसलती है.....,
मुस्कुरा के जीना हर एक पहलू को इसके ,
ये तो जिंदगी है जनाब कहां बार -बार मिलती है ।

-


3 MAY AT 23:57

बारिश 🌧️......
कभी रूप लेकर आंसूओं 🥲 का आंखों से हाल-ऐ-दिल 😍 बयां करती हैं,
बन जाती है अल्फाज़ हिया के , जब जुबां 🗣️ की न चलती है ,

कभी बूंदें बनकर आसमां से बरस🌧️ कर , धरा की तपन 🔥को शांत करती है,
लाती है खुशहाली जगत में , जब हरियाली🌳 कुछ खास करती है ,

देखके बारिश की बूंदों 💧को खिल जाती हैं 🪷 फूल सभी (मानव और प्रकृति)
वर्णन करते हैं इसका गायक 🧑🏻‍🎤 और कवि ✍️,
इसकी छोटी- छोटी बूंदें💦 कुछ खास संकेत ⬆️देती हैं,
जिंदगी की बारिश 🌨️ हमें हर पल निखरने🧍🏻‍♀️ का मौका देती है....,
😊☺️




-


30 APR AT 22:50

Life ❤️like a river 🏞️
Rivers never🙅🏻 go reverse , so try to live like a river . Forget your past , focus 👀 on your present & future or Achive your goal 🎯.

-


Fetching Shanaya Maurya Quotes