एक बार फिर हमारा बिहार घर बुला रहा
महापर्व छठ जो आ रहा 🙏🌞-
Shamya Kumari
(Shamya)
703 Followers · 697 Following
फिर एक बार उठ खड़े होने का जज्बा रखते हैं
अब अपने बल पे चलने का हौसला रखते हैं
यु कमजोर ना स... read more
अब अपने बल पे चलने का हौसला रखते हैं
यु कमजोर ना स... read more
Joined 22 July 2020
5 JAN 2021 AT 13:02
हो सके तो फिर लौट आना वहीं
फिर अपनी बातों में उलझाना कहीं
अपने मसखराने अंदाज़ में
फिर मुस्कान दे जाना वही
मंज़िल की ख्वाहिश में बैठें हम मिलेंगे वहीं
भटकते उस अंजान रास्तों में कहीं
हो सके तो फिर लौट आना वहीं
-
12 NOV 2020 AT 9:29
पर तुम मत डगमगाना
सूर्य भले ही साथ दे दे अँधियारे का
पर तुम हमेशा दीये सा टिमटिमाना-
10 NOV 2020 AT 12:34
अब दूर हो तो दूर ही रहो
यू बार बार पास आने की कोशिश ना किया करो
पहले तोड़ दिया हमें एक एक कोने से
अब बेगैरत हमारी फ़िक्र करने का दिखावा ना किया करो
-
1 OCT 2020 AT 11:42
कुछ इस मुक़ाम पर अब ये दुनिया आके रुकी है
हैवानियत के आगे इंसानियत झुकी है-
21 SEP 2020 AT 8:40
अरसे बीत गए यादें संजोने में
और तुमने एक पल भी ना लगाया यूँ ठुकरा कर चले जाने में-
8 SEP 2020 AT 5:50
खुशी से दूर गम को रास आ रहे हैं
चलो कोई तो है इस बेवफ़ा दुनियाँ में
जिससे हम भी वफ़ा निभा रहे हैं-