मैच क्रिकेट का हो या ज़िंदगी का , लगातार जीतने से छोटी छोटी कमियों का पता नही चलता, और बड़े मौकों पर यही छोटी कमियां हमे शिकश्त दे जाती हैं
-
Shams tabrez Vidrohi
(Shams Tabrez विद्रोही)
5 Followers · 11 Following
Civil service aspirant
Joined 18 June 2020
19 NOV 2023 AT 22:38
21 JUL 2020 AT 22:34
17 JUL 2020 AT 10:47
अब उसके हिज्र पर शिक़ायत क्या करें
ये अंदेसा तो पहली मुलाक़ात से था-
1 JUL 2020 AT 21:18
🖌 #Artshamstabrezविद्रोही
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं
-
30 JUN 2020 AT 13:19
यूँ इल्ज़ाम न लगाओ इशारों वाली आंखों पर
पस-ए-पर्दा भी तो इश्क़ का इज़हार होता है-