ना में वो हूं
ना ही वो जज्बात मेरे।
अब तो बस है
खाली खाली से।
ख़्वाब मेरे ।।-
दिल इतना गम ओ साद हो चुका है की
अब तो अल्फाज़ भी मीठे से लगने लगे हैं।-
आपको भुले वो नज़र कहां से लाए
उफ्फ न निकले ऐसा जहेन कहां से लाए।।-
ज़ख्म ए अहसास दीखाया नहीं जाता !
अश्क मगर आँखो से बहाया नहीं जाता!
जहां देखूं हर सम्त अहसास में तस्वीर तुम्हारी,!!
दिल का यह आईना हर एक को दिखाया नहीं जाता!!-
जिंदगी गुलज़ार है
जिंदगी एक नायाब तोहफा है।
इसे यूंही जाया ना कर।।
रख होठों पर अपने मुस्कान
अश्क आंखों से बहाया ना कर।।
मिलेंगे कांटे राह में हजार
उम्मीदों के फूल बिछाया कर।।
देखे कोई तुझे प्यार से एक नज़र
खुशियां अपनी उस पर लुटाया कर।।
निंद भी हंसी हैं ख्वाब भी हंसी हैं
मुक्कदर पे अपने एतबार कर।।
जिंदगी एक गुलज़ार है
अरमानों के गुल खिलाया कर।।
-
Lutf -E-intezar unse pucho Zara
Jo barsho se nigahe bichaye betha he Rah-E-Sanam me....-
हो चुकी है यख बस्ता उम्मीदो की बस्तियां
मेरे हक मे भी कुछ सुना ही दे।-