Shami Ahmad   (Shami_azizi)
830 Followers · 12 Following

read more
Joined 8 April 2020


read more
Joined 8 April 2020
14 JAN 2022 AT 23:17

अब हर रात ये क्या हो रही है ???
आँखें ख़्वाब में मुब्तला हो रही है 👀
साँसे मेरी फिर महकना चाहती हैं 💕
शायद धड़कनों की किसी से राब्ता हो रही है ✍🏻

-


7 JAN 2022 AT 21:58

गुफ्तुगु चाँद की छेड़िए
सितारों को किनारा कीजिए


एक ही बार तो दिल टूटा है
चलिए, इश्क़ दोबारा कीजिए

-


5 JAN 2022 AT 1:13

मिक़दार ए इश्क़ हमसे ना पूछिए हमारा ✍🏻
हम नींद में भी पुकारते हैं नाम तुम्हारा💕

-


13 NOV 2021 AT 18:20

सुरमई शाम के साए में
वो रहते हैं मेरे सीने के बाएँ में

-


11 NOV 2021 AT 18:22

माना कि किनारा दूर है साथी
तूफ़ान को भी खुद पे गुरूर है साथी

पर तुम हाथ सँभाले रखना, मैं कश्ती सँभालूंगा
फिर मंज़िल का मिलना तो जरूर है साथी

इश्क़ के मुखालीफों से हारना गवारा नहीं हरगिज़
हाँ, तेरे इश्क़ में मरना हमें मंजूर है साथी

तुम हौसला रखना, मैं जान लड़ाऊंगा
जीत मोहब्बत की होगी, यही दस्तूर है साथी

-


10 NOV 2021 AT 20:47

आहिस्ता आहिस्ता ये क्या हो रहे है हम
जितनी पहचान बढ़ रही है,उतने तन्हा हो रहे है हम

ये किस तरह की खामोशी मुझे घेरे जा रही है
आख़िर किस की तलाश में लापता हो रहे है हम

क्यूँ किसी की नाराज़गी इतनी चुभ रही है हमें
क्यूँ खुद ही खुद से ख़फा हो रहे है हम

किसी की साजिशें मोहब्बत से आगे निकली है
और किसी के मुताबिक़ बेवफा हो रहे है हम

-


1 NOV 2021 AT 22:01

जहाँ चले थे कभी हम
दोनों हाथ पकड़के
वो रास्ते आते हैं याद
यार तुमसे बिछड़के

फिर याद आयी है हमें-
एक भुला हुआ शहर,
वो सुनसान सी सड़कें
फिर दोनों का अलग हो जाना
छोटी सी बात पे लड़के

अब चाहता हुँ कि उसी बात पे,
फिर दोनों दिल धड़के
फिर उन रास्तों से गुज़रूँ
फिर दोनों हाथ पकड़के

-


27 OCT 2021 AT 18:39

किसने कहा शायरी को कलम की जरूरत होती है ✍🏻
ग़ज़लें तो तेरे नाम से खूबसूरत होती है 💕

-


26 OCT 2021 AT 23:02

तेरी चूड़ियाँ भी क्या, साथ निभाती है
खनक कर कलाई में कयामत ढाती है
तेरे इश्क़ में जाना मदहोश हो जाता हुँ
पहन कर चूड़ियाँ जब, तु पास आती है

-


26 OCT 2021 AT 22:57

सुनो! जरा एक काम कर दो
अपनी चूड़ियों को मेरे नाम कर दो
बन के चूड़ी तेरी कलाई में खंकुँ मैं
जल्दी से कुछ ऐसी इंतज़ाम कर दो

-


Fetching Shami Ahmad Quotes