Shameem Akhter Dyer   (IM Binte hawwa/शमा,✍️)
54 Followers · 9 Following

पर्सनल ब्लाग रायटर, सनागर,
Joined 25 October 2020


पर्सनल ब्लाग रायटर, सनागर,
Joined 25 October 2020
1 FEB 2022 AT 0:32

लौट आए हम तो मक्कारो के
कीड़े निकाल के,फिर भी कोसते
है अपनी बदजुबा निकाल के//१

मशविरा है मेरा उनको रखे जरा
शिरीन जुबान को
अभी सब्ज है ज़ख्म
मेरे गुजरे साल के//२
होके जवान फरजंद
अपने फर्ज से मुंह मोड़ गए,
वो बुजुर्ग तन्हा रह गया
खुद बेटो को पाल के//३
इसपे भी वो फरजंद
अश्कबार न हुए,
अल्लाह तूने उनको भी दे बेटे जरा देखभाल के//४
मक्कार अफ़राद को है
शमा से बड़ी तलब,कि
मैं सबको सुनाऊं उनकी
पोथियां निकाल के//५
शमीम अख्तर
ShamawritesBebaak ✍️— % &

-


25 JAN 2022 AT 20:39

देखा करो कभी
अपने वालिदेन के
चश्म में,ये वो चश्म है
जिसमे औलाद कभी
बडी नहीं होती...— % &

-


22 JAN 2022 AT 20:57


मै चश्म उठाकर भी न देखूँ,
जिनसे मेरी दिले तबियत
ही ना मिले........
जबरन सबसे दस्त मिलाना,
मेरा मिजाज ए ऊसूल नहीं..

-


18 JAN 2022 AT 18:44

मुर्शीद!! मैंने अक्सर
Attitude,और अना
पालने वालो को अकेले
तन्हा रहते मरते देखा है,

-


16 JAN 2022 AT 15:08

तो फिर
सुनो इब्ने आदम🎤
तुम्हारे हक में मेरी
एक दुआ है@@
अगले जन्म में
मैं तुम्हारी बेटी बनूँ🙆
और मुझे तुम जैसा
आशिक फिर मिले🏃
शायद तुम फिर
समझ पाओगे👪
तुम्हारी इस हरकत से
मुझे और मेरे परिवार को
कितना दर्द और
अजीयत सहनी पड़ी है।
तुमनेमेरी पूरी जिंदगी
जहन्नुम बनाकर रख डाली 😭😡😩...??

-


10 JAN 2022 AT 13:32

अगर आपके वालिदेन जिंदा है
,तो उनकी इज़्ज़त कीजिए
,ना जाने कितने यतीम,
इनकी दुवा और मुहब्बत की
महरूमियत से तड़प रहे हैं✍️

-


8 JAN 2022 AT 18:42

ओछे लोगो के समक्ष
अनुशासन में रहने से
हम दुखी हो जाते है,तो
,
,
,
मैं कभी कभार ओछा बनने में
खुद को अनुशासनहीन नही
समझती...😎🤓🤗

-


1 JAN 2022 AT 14:14

बहुत गमगीन रहा ये साल
एक ने ही नहीं
सबने मिलकर
अपनी अपनी
औकात दिखाई है... ✍️

-


31 DEC 2021 AT 11:15

शब_ए_सर्द का
आलम न पूछिये
मुझसे लिपट के
सो गईं मेरी तन्हाई....
#Shamawrites ✍️

-


26 DEC 2021 AT 8:50

मिजाजे बिन्ते_हव्वा भी
अजीब देखा है,मैने
वो अपने*मुफलिस शौहर से
ऐशो_इशरत का तकाजा करती हैं
और*जरदार शौहर से,उल्फत का तकाजा...
#shamwrites ✍️

-


Fetching Shameem Akhter Dyer Quotes