मोहब्बत के जमाने में उसको ना ठुकराना तुम।
कई तारे हैं आसमान में लेकिन चांद को ही पाना तुम!-
It's not okie but it's Okie
Okie to witness hours turning into minutes
Minutes of silence minutes of arguments
Hanging up the call just to get a call back
But then maybe even a call back takes too much
Too much for the one for whom you were ready to be much of all he wants
Ego never played a card but then the opponent carries the very own card to be played-
बदहाल कर देता है वह शख्स!
जिसके हर हाल की फिक्र होती थी हमें।-
No she doesn't says I love you!
Rather when he starts feeling sleepy and says alright good night
She remains silent and on the next "hello are you there" she says NO-
एक और साल गुजर गया
हर कोई अपना सा लग कर आज अपने में रह गया।
किसी को इश्क हुआ जिंदगी से
किसी की जिंदगी का इश्क ना रहा।
यह साल भी यूं बीत गया
ना हम तुम्हारे ना पराय हुए
हम हमसे ही दिल लगाए रह गए।-
Words cannot be taken back
Emotions once read
cannot be read the other way the other time
Not always you gotta please even if you were wrong
Hold back and get to know how much you matter
You matter if ego doesn't plays a card
You Matter if you resolve, be it over fight
You matter if you do really matter!
-
उससे इश्क तो हो जाए लेकिन वह बिना कल के आज ना बिताना चाहती है।
-
यूं ही हम किसी पे फ़िदा तो नहीं होते
पर यह दिल संभल ना पाया
उसकी अदा को देख फिसल सा गया!
-
तुम हमारे ना हुए तो
कल किसी और के रहोगे
तुम बिन यह जिंदगी व्यर्थ ना होगी
तुम्हें शिद्दत से चाहा था,
अब यह शिद्दत किसी और के लिए होगी।-
रिश्ता उसके चाहने जैसा ना होगा
पर उम्मीद है कि कुछ तो कायम सा होगा।
जितना मुश्किल उसके प्यार को ठुकरा कर उसकी गली से गुजरना होगा
उससे ज्यादा तो उसके प्यार को बीच मझधार में छोड़ देने पर होगा।-