अपना बनाकर आगोश में अपने पनाह दे दो, हो ना कभी इक दूजे से जुदा ये वादा आज कर लो...
-
बड़े कठिन से मरहले रहे जिंदगी के कभी खुशी कभी ग़म अजीब से सिलसिले रहे जिंदगी के, जिसको अपना समझा उसी से दर्द बेशुमार मिला अजब से अफसाने रहे जिंदगी के, कभी बरकतों की बारिश कभी गमों के सिलसिले समझ में ना आए आज तक फलसफे जिंदगी के....
-
तेरी खुशियों की रब से मांगी मन्नत है, तेरी बाहों में जिंदगी जन्नत है.....
-
कुछ अधूरे किस्से जिंदगी के सुनाने तो आओ कुछ बीते लम्हों को यादों में बुलाने तो आओ दुनिया की गर्दिश में खोके रह गए हैं हम कुछ सोए ख्वाबों को जगाने तो आओ माना की मसरूफ हो तुम अपनी दुनिया में कभी हाल -ये -दिल सुनाने तो आओ मेरी शिकायतों का कोई तो हल दे दो अपना एक खूबसूरत सा पल दे दो कुछ इस तरह से बस जाओ इस दिल में फिर ना कभी जाने के लिए आओ.....
-
तेरे पास होने से खुशनुमा होता है हर दिन, हर पल, आपस की प्यार भरी तकरार से आओ जी लें जिंदगी का हर पल...
-
तेरी चाहत की खुशबू फिजाओं में चारों तरफ फैली है, तेरे हुस्न के आगे इस चांद की रोशनी भी फिकी है...
-
दिल में आज भी तेरी तड़प बाकी रही, कैसे कहें भूल गए हैं तुझे, तू नहीं तेरे साथ बीते हर लम्हें की याद बाकी रही....
-
प्यार की खुशबू बसी है इन फिजाओं में, जिंदगी जन्नत सी लग रही है तेरी पनाहों में...
-
चाहत है उसकी तमन्ना है उसी की, उसकी चाहत के सिवा और कुछ भी नहीं चाहत जिंदगी की..
-