Sometimes person's become soo judgemental ,
That s/he knows everything about you ,
But ,
Inside every person you know ,
There is a person you don't know ,
So don't judge a person to early .
— % &-
In th... read more
Dear unpredictable life ,
I love you ❤️ and from now I just don't sit idle and spend you like anything , from now I'll make sure that you'll become everything ...
My Life , you're beautiful and from now I'll make sure that you'll become more beautiful before I'll leave..💚
-
SOULMATE
Is someone who understands you like no other ,
Who will be there for you forever , no matter what ..
And , finding soulmate who loves you like anything else is a wonderful feeling ever...-
My Pet Dog
Puffy ❤️
He taught me how to stay strong and smile back even when you're in extreme pain ..-
Dear Soul's ,
After pandemic, instead of blaming others, absorbing others people pain or getting dragged with them .. let's start share your love , care and let them others rise with you ...
New way to hope for best 💕
-
आधा सा किस्सा हूं मैं जिंदगी ,
तेरा ही तो हिस्सा हूं ,
पूरा किस्सा करने की चाह है,
पर जिंदगी तेरे मौके का इंतजार हैं ,
तू मौका दे या न दे ,
फिर भी मुझे तुमसे बेहद प्यार है...-
तनहाई के इस समां मै,
कुछ अपनों से रिश्ते टूटे पड़े हैं ,
कब मिलेंगे कैसे मिलेंगे ,
यह सब सोचने पर दिल अब मजबूर हो पड़े हैं ,
हो रहे सब दूर हैं ,
ऐसे में कैसे संभाले खुद को ,
अब तो यह समां भी मायूस पड़ा है ,
उम्मीद के बादल भी अब दिखते नहीं ,
ना जाने कैसे अब यह समा कटने खड़ा है !!-
आशियाना
लोगो के कारण कई आशियानो को टूटते देखा है,
इनको संभालना थोडा मुश्किल है,
पर अपनो के साथ एक बार फिर जोड़ते देखा है,
यह देख मुझे एक बार अतीत में जाना है ,
छोडे हुए या छूटे हुए अपनो को एक बार मनाना है
लोगो के कारण टूटे आशियाने को एक बार फिर बनाना है !!!-
समय
समय ने जख्म भरना भी सिखाया और जख्म कुरेदना भी ,
ना चाहते हुए वो भी करवाया जो कभी नहीं होना चाहिए था ,
समय ने हर जंग जीतने का हुनर भी दिया और उसी ने यह हुनर छीना भी ,
समय ने जितना मजबूत बनाया मुझे ,उतना कमजोर भी किया मुझे,
दुनिया के सामने मुस्कुराती रही मैं ,और अकेले जाकर रो दिया मैंने,
आज समय से जीत कर भी हार गई मैं, क्योंकि सब पाकर भी खोया मैंने,
क्या कहूं अब इसको मैं - "जो हुआ अच्छा हुआ" या " जो होना था वह हो ही गया "
पर फिर भी सबसे अच्छा साथी तू और सबसे बड़ा दुश्मन भी तू ,
पर जो भी था मेरा ही था और जो भी है मेरा ही है ।।-
Togetherness - Moon-stars love .
Hope - That everything will be good tomorrow .
Dream - I'll make place in special one's heart .-