आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी कई कर्ज चुकाना बाकी हैं।
कुछ दर्द मिटाना बाकी हैं,
कुछ फर्ज निभाना बाकी हैं।
रफ्तार में तेरे चलने से,
कुछ रूठ गए कुछ छुट गए,
रूठों को मनाना बाकी हैं,
रोतों को हसाना बाकी हैं।
कुछ रिश्ते बन कर टूट गए,
कुछ जुड़ते-जुड़ते टूट गए,
उन टुटे-छूटें रिश्तों के,
ज़ख्मों को मिटाना बाकी हैं।
कुछ हसरतें अभी अधुरी हैं,
कुछ काम भी और जरूरी हैं।
जिवन की उलझी पहेली को,
पुरा सुलझाना बाकी हैं।
जब सांसों को थम जाना हैं,
फिर क्या खोना, क्या पाना हैं,
पर मन के जिद्दी बच्चें को यह बात बताना बाकी हैं।
आहिस्ता चल जिंदगी,
अभी कई कर्ज चुकाना बाकी हैं।
कुछ दर्द मिटाना बाकी हैं,
कुछ फर्ज निभाना बाकी हैं।-
Id- _sassyheartout_
The truth is
We're not easy to love
We sometimes get too angry
Or say things we don't mean
Too quiet
But with all that, still, some people decide to stay
And love us with all our moods
May we all find someone who decides to love us even when we are unbearable.-
SOMETIMES OUR LIVES HAVE TO BE COMPLETLEY SHAKEN UP, CHANGED, AND REARRANGED TO RELOCATE US TO THE PLACE WE ARE MEANT TO BE.
-
हथेली में लकीर बनी तो हैं,
पर किस्मत आजमाते आजमाते
थक गई हूं मैं।
खुद नाराज़ होते हुए भी,
रूठों को मनाते मनाते
थक गई हूं मैं।
तुम्हे पाने की चाहत में,
अपनों को पाते - खोते
थक गई हूं मैं।
सोचा था जिंदगी बीत जाएगी हस्तें हसातें,
पर गमों में मुस्कुराते मुस्कुराते
थक गई हूं मैं।
ज़िन्दगी एक दौड़ सी बन गई हैं,
बेवजह यूं भागते भागते
बस अब थक गई हूं मैं।-
Eventually, I realized that I had to stop chasing people.
The real strength is letting loose you instead of begging them to choose you.-
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार हैं,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार हैं।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार हैं,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमें मौत का इंतजार हैं।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार हैं,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार हैं।
कभी लगता है शायद उनको भी हमारा इजहार हैं,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार हैं।
कभी लगता है सब अपने ही यार हैं,
फिर लगता है इनमें भी छिपे ग़द्दार है।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार हैं,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार हैं।-
I still remember that day, when you hugged me. And that kiss on the forehead and smell of yours is still on my mind. I feel safe whenever you are around, your arms are like paradise and I just don't want to get out of them.
-
छोटी छोटी बातों पर वो चिड़ने लगा हैं,
बीना बात के मुझ से लड़ने लगा हैं।
हजारों इल्ज़ाम वो मुझ पर धरनें लगा हैं,
मेरा दिल तक खुद मुझ से भरने लगा हैं।
दूर जाने की कोशिशें वो करने लगा हैं,
शायद किसी और पर वो मरने लगा हैं।
इश्क़ न अखाड़ा हो जैसे भिड़ने लगा हैं,
समझता नहीं है बातों में अड़ने लगा हैं।
मेरे विचारों की अब निंदा करने लगा हैं,
आज कल मुझको शर्मिंदा करने लगा हैं।
उसका मुझसे बस मन अब भरनें लगा हैं,
मेरा इश्क़ भी उसे तंग अब करने लगा हैं।-
Every relationship will get "boring" after you've been together for years. Love isn't a feeling it's a commitment to love every day, physically, emotionally and mentally. It's difficult, to not always laughs, smiles, and fun. People tend to quit when it stops being fun, and they go look for someone else, because "the spark is gone". No, that's not how it works. You want somebody to never give up on you, and love you unconditionally then do the same. Be the change. This isn't a Bollywood movie, this isn't the novel. That shit isn't real. Love someone when you don't want to. When they aren't the easiest to deal with. When they're hard to love. That's the realist shit you're gonna face in your relationship.
-