ख्वाबों के रास्ते और इश्क़ की मंजिल में
मुझसे खुदा से भी उल्फ़त हो गई,
तुम ना आते ज़िन्दगी मे तो अच्छा ही था
ख़ामखा ब़ेचारी मोहब्बत से नफरत हो गई।-
Id- _sassyheartout_
मोहब्बत एक एहसास है, जो दिल को सुकून देता हैं।
यह एक खूबसूरत सफर है, जो दो दिलों को जोड़ता हैं।
मोहब्बत में दर्द भी है, खुशी भी है, और इंतजार भी।
यह एक अनमोल तोहफा है, जो हर किसी को नसीब तो होता है पर अधूरा रह जाता हैं।-
Tom and Jerry.
We tease each other,
knock down each other,
irritate each other,
but can't live without each other.-
दुनिया एक रंगमंच है, हर कोई अपना किरदार निभा रहा हैं।
कभी खुशी तो कभी ग़म, यही तो है दुनिया का दस्तूर।
यहाँ हर चीज क्षणभंगुर है, बस यादें ही रह जाती हैं।
दुनिया को समझना मुश्किल है, लेकिन इसे जीना तो हैं।
-
अगर किसी दिन तुम मुझे खो भी दो,
तो मेरी तलाश में अपनी किस्मत को मत कोसना।
मैं कोई खसारा नहीं, एक प्यार हूँ, याद रखना,
किस्मत में चीजों का खोना लिखा होता हैं।
पर मेरा खोना किस्मत का लिखा नहीं,
ये तो बस एक इत्तेफाक होगा।-
seems to creep up on me at
the most awkward times,
filling my mind with depressive thoughts.
He arrives when I'm with friends,
pulls me to a corner of the room
to make me observe them from afar,
and to point out that they're not alone.
He was there when I was at college,
laughing with all the others at
the little skinny wimp that always
played the loner.
Then, I was drawn to the art of writing,
to communicate effectively with others;
no more sitting in the back seat,
it's time to sit up front and drive.
And since then, loneliness is no longer
my companion, my confidant, my mentor,
as I stand at his graveside, reading his epitaph;
here lies loneliness, departed brother of the lonely.-