सफ़र नामा पर तेरे हक्ताक्षर की मांग करती हूँ,
क्युकी मैं जिस दिशा मे जाऊँ तुझे ही तलाश करती हूँ-
ये खालीपन ये आखें नम गर तेरे साथ भी वाजिब हैं तो,
मै बेवफा ही ठीक हूँ मुझें मोहब्बत का मसीहाँ नही होना,,🖤❣-
सब कुछ एक पल के बाद मृत लगती है जलन, ईष्या द्वेष ,शक ,रूठना ,मनाना...बैचैन होना, एहसास, जज्बात ,इंतज़ार, उम्मीद,सब कुछ
सिर्फ बचता है फिर तराशा हुवा एक तरफा प्रेम❣️-
तुम तमाशे बनाओगे वक्त रूठते मनाने में निकल जाएंगे...
एकबार गले लगाकर देख लो हम लड़के पल में पिघल जाएंगे❣️☺️-
वक्त उनसे कभी मत मांगना....जो दिन का पहला और आखिरी मैसेज तुम्हें ही करते है❤️❣️
-
सुनो
तुम्हे कोई जादू आता है क्या...हमको सीखा दो न तुम्हे अपने बस में करना है☺️-
तुम्हारी बाहों में दिन गुजरे...शाम गुजरे तुमसे करके बात...
करवट बदलू तो हर तरफ तुम हो...
कुछ ऐसी हो हम दोनों की इश्क़ वाली रात😍-
#LoveGuru
खुशी या दुख हमारा चुनाव हैं..
दुखः तभी होता है जब इसे कोई दूसरा चुनता है तुम्हारे लिए..;😊😊-