Shalu   (Shalu Gupta)
693 Followers · 3 Following

कितने सारे चेहरे तुम्हारे कितने है यारा
तुम्ही बताओ कैसे कहूं मैं, तुम्हें अपना सैयारा।
Joined 18 October 2019


कितने सारे चेहरे तुम्हारे कितने है यारा
तुम्ही बताओ कैसे कहूं मैं, तुम्हें अपना सैयारा।
Joined 18 October 2019
22 AUG AT 19:58

किसी से दिल लगाना फिर छोड़ देना तुम्हारी आदत बन गई है
मोहब्बत अब मोहब्बत ना रही तिजारत बन गई है।

-


7 AUG AT 21:09

जो मुनासिब नहीं दिल को वही मंजूर है
इसमें मेरे दिल का नही तुम्हारा ही कसूर है।

-


19 JUL AT 13:11

क्यू ढूंढते हो मोहब्बत तुम दूसरो में
कितना फर्क है मुझमें और गैरो में।

-


26 JUN AT 10:06

तुम काशी का किनारा , मैं गंगा सी निर्मल धारा
मेरे मन को हर बार भाए वो बनारस का सवेरा।

-


12 JUN AT 19:55

मेरी लिखी सारी कविताएं बेकार साबित हुई
वो हर किसी के गजलों को लाजवाब कहने लगा

उसके बारे में जो भी लिखा खामियां निकाल गया
मेरे अलावा वो हर किसी को शाबाश कहने लगा।

-


4 JUN AT 0:54

....

-


29 MAY AT 20:56

इश्क है खूबसूरत सजा कभी तो ये गुनाह कर लिया करो
नाम नही ले सकते हो,अपनी प्रेमिका ही कह के बुला लिया करो।

-


18 MAY AT 11:11

इश्क में नाकाम आशिक ही शायर बन जाते
लोग उन्हें शराबी कहते पर उनकी आखों में नहीं देख पाते
कोई पूछे उनसे महबूब की एक दीदार को वो कितना तरसते
ना जाने क्यू लोग उन्हें बेवजह ही फ़कीर कहते।

-


12 MAY AT 23:11

शाख से टूटे हुए तिनके है , तुम्हारा आशियां ही तलाश करेंगे
हम तुम्हारे चाहने वाले है , तुम्हारे सिवा और किसको चाहेंगे।

-


9 MAY AT 22:11

मुझे मेरा होने दो या फिर अपना ही बना लो
कोई एक रास्ता चुनो या फिर मुझे जीने दो।

-


Fetching Shalu Quotes