किसी से दिल लगाना फिर छोड़ देना तुम्हारी आदत बन गई है
मोहब्बत अब मोहब्बत ना रही तिजारत बन गई है।-
तुम्ही बताओ कैसे कहूं मैं, तुम्हें अपना सैयारा।
जो मुनासिब नहीं दिल को वही मंजूर है
इसमें मेरे दिल का नही तुम्हारा ही कसूर है।-
तुम काशी का किनारा , मैं गंगा सी निर्मल धारा
मेरे मन को हर बार भाए वो बनारस का सवेरा।
-
मेरी लिखी सारी कविताएं बेकार साबित हुई
वो हर किसी के गजलों को लाजवाब कहने लगा
उसके बारे में जो भी लिखा खामियां निकाल गया
मेरे अलावा वो हर किसी को शाबाश कहने लगा।-
इश्क है खूबसूरत सजा कभी तो ये गुनाह कर लिया करो
नाम नही ले सकते हो,अपनी प्रेमिका ही कह के बुला लिया करो।-
इश्क में नाकाम आशिक ही शायर बन जाते
लोग उन्हें शराबी कहते पर उनकी आखों में नहीं देख पाते
कोई पूछे उनसे महबूब की एक दीदार को वो कितना तरसते
ना जाने क्यू लोग उन्हें बेवजह ही फ़कीर कहते।
-
शाख से टूटे हुए तिनके है , तुम्हारा आशियां ही तलाश करेंगे
हम तुम्हारे चाहने वाले है , तुम्हारे सिवा और किसको चाहेंगे।-
मुझे मेरा होने दो या फिर अपना ही बना लो
कोई एक रास्ता चुनो या फिर मुझे जीने दो।-