Shalu   (Shalu Gupta)
677 Followers · 2 Following

मैं इश्क लिखूं तुझे हो जाए।
Joined 18 October 2019


मैं इश्क लिखूं तुझे हो जाए।
Joined 18 October 2019
13 APR AT 15:36

यूं ज़ाया ना कीजिए वक्त बेफिजूल की बातों में
अगर इश्क है तो कुबूल कीजिए देख के हमारी आखों में।

-


17 FEB AT 12:15

यूं ही नहीं खालीपन मेरे अंदर समाया है
उसके एहसासों को मैंने दिल में दफनाया है
मुझसे अब बयां भी नही होते दर्द मेरे
शायद शिद्दत से इश्क करने की सजा जो पाया है।

-


23 JAN AT 1:11

मुझे मेरे हाल पे छोड़ो , ना मशवरा ना कोई सलाह दो
इश्क-ए-मरीज़ हूं मैं ,मुझसे बस मेहबूब की बात करो।

-


10 JAN AT 14:36

तुम रहो , मैं रहूं और हमारे इश्क में कोई शर्त ना रहे
दो जिस्म एक जान बने फिर हम में कोई फ़र्क ना रहे।

-


29 DEC 2024 AT 22:59

आज फिर गम भुलाने को जी नही कर रहा
आज फिर तुम्हारी याद में जलने को दिल कर रहा

कब तलक हम अपने अश्क ज़माने से छुपाते रहे
आज फिर तुम्हारा नाम सरेआम करने को दिल कर रहा।

-


13 DEC 2024 AT 15:17

मुझे एहसास है की इश्क मेरी आखिरी मंजिल नही
पर फिर भी मैं उन्हीं रास्तों पर चलना चाहती हू।

मैं जानती हूं, तुम्हारी महफ़िल में मेरी कोई जगह नही
पर फिर भी तुम्हारे काफ़िले का हिस्सा बनना चाहती हूं।

तुम बेवफ़ा हो, इस बात का मुझे कभी मलाल नहीं
पर फिर भी मैं तुमसे बेइंतहा इश्क करना चाहती हूं।

तुम्हें डर है, इश्क में खुद की बदनामी का पर मुझे नही
मैं आसमां पे लिख दूं नाम तुम्हारा ऐसा इश्क करना चाहती हूं।

-


4 DEC 2024 AT 18:57

इज़हार- ए- इश्क करू या उसकी खैरियत पूछ लूं
ए खुदा तू ही बता कैसे उससे दिल का हाल पूछ लूं।

-


24 NOV 2024 AT 21:13

शिकवा क्या और कैसे शिकायत करे तुमसे
तुमपे मेरा कोई हक नही फिर कैसे मोहब्बत करे तुमसे।

-


5 NOV 2024 AT 23:34

.....

-


24 OCT 2024 AT 15:18

ज़रा ज़रा सी उसमे मैं , मुझमें वो बेशुमार है
कैसे कहूं उससे की, मुझे उससे कितना प्यार है।

-


Fetching Shalu Quotes