किताबो में दफन राज होते है बड़े अजीब
लिखा होता है किसी एक तरफा मोहब्बत के बारे में
या लिखा होता है किसी दुखों के बारे में
किसी की दुश्मनी को उतारा होता है
किसी के लाड़ प्यार को भी सजाया होता है
ना जाने कितने छोटे छोटे किस्सों में
दफन होता है किताब का राज-
जिंदगी की खासियत है,
कि जब वह कुछ गलत करती है
तब उसमे कुछ अच्छा छिपा होता है
जब कुछ गलत हो जाता है तब हम चिल्लाते है
और फिर शांत होने के बाद कहते है
जो होता है अच्छा होता है-
कभी आओ तुम शहर हमारे
हम इंतजार मे हैं तुम्हारे ।।
आओ हवा बनके, या फिज़ा बनके
चांद बनके या आओ सितारे बनके
कभी आओ गलियों में हमारे
हम खड़े है , चौबारे ।।
कभी आओ धूप बनके , या आओ छांव बनके
कभी आओ मरहम बनके, या घाव बनके
कभी आओ प्रेम में हमारे
"जानी" समझो हम प्रेम हैं तुम्हारे-
रिश्ता चाहे जो भी हो
अगर सामने वाला गलत है
तो वह दस बार आपके सामने झुकेगा
लेकिन गलती से भी आप से गलती हो गयी
तो वादा है मेरा वो रिश्ता तोड़ देगा-
बिलकुल एक जैसे हैं
नींद हर वक़्त आती है
और तुम वक़्त
सपनो में आती हो-
किसी की ख़्वाहिशें अधूरी रह जाती है
किसी की मंज़िल अधूरी रह जाती है
किसी के रास्ते अधूरे रह जाते है
किसी की कहानी अधूरी रह जाती है
कभी ज़िन्दगी अधूरी रह जाती हैं
कभी हम खुद अधूरे रह जाते हैं-
You in the end of life
Many people are give u
good memories
And many people are give
u bad memories
But ...
Most important think
Which memory are you remember ....?
-
कि मैं बेगुनाह हूँ
लोग क्या सोचते है
मुझे फ़र्क़ नही पड़ता क्योंकि
मेरा रब जानता है
कि मैं क्या हूँ-
जो खिलते तो बहुत देर से
और मुरझा बहुत जल्दी से जाते है-