❛सुना है रब की कायनात में
एक से बढ़कर एक चेहरे हैं
मगर मेरी आँखों के लिए
सारे जहाँ मॆं
सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो❜
-
B̲l̲a̲c̲k̲ l̲o̲v̲e̲r... read more
Ishq hai ya kuch aur
Smajh nhi aata bs tum ak khubsurat khayal ho jo dil se nhi jata ❤-
Agar talash karu to koi mil hi jayega ❤️
Magar tumhri tarah kon mujhe chahega 🙂-
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं ♥️
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं 🥰
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं..
Happy Propose Day ♥️— % &-
सच्चाई के इस जंग मे,
कभी झूठे भी जीत जाते है..
समय अपना अच्छा न हो तो,
कभी अपने भी बिक जाते है..-
सच्चाई के इस जंग मे,
कभी झूठे भी जीत जाते है..
समय अपना अच्छा न हो तो,
कभी अपने भी बिक जाते है..-
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता हैं डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम...😑-
मयखाना तेरी आँखें मय जाम में ढालूं क्या
हैं होठ तेरे अमृत मैं प्यास बुझा लूँ क्या
अब नींद भी आँखों से पूछ कर आती है
आने से पहले कुछ ख्याब सजा लूँ क्या
तस्वीर तेरी माना बोली है और न बोलेगी
मैं उससे भी पूछूँ सीने से लगा लूँ क्या
बहार के अँधेरे से भीतर के उजालों तक
मैं देह का पर्दा हूँ मैं खुद को हटा लूँ क्या
-
परेशान इस बात से नहीं....
की बहुत अच्छा हूँ मैं.....
तकलीफ इस बात की है...
की हर कोई मतलब से मिलनें आता रहता है मुझसे....!
😞😞😞-