Shalini Singh   (Shalini Singh)
29 Followers · 4 Following

read more
Joined 28 November 2018


read more
Joined 28 November 2018
27 APR AT 20:17

ज़िम्मेदारियाँ


चैन से नहीं बैठ पाता वो ६० वर्षीय पिता
ज़िम्मेदारियाँ आज भी उसे बूढ़ा नहीं होने दे रही

-


25 MAR AT 18:48

Holi Hai!!

And there sat another girl
hidden in her room throughout the holi day
afraid to be groped just like the last time in the name of "Bura Na Mano Holi Hai"

-


12 DEC 2023 AT 15:44

आज जल्दी घर लौट आया था पिता
पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी ना आई
बस ऐसे ही नज़ारे होते हैं उन घरों के
जहाँ दिहाड़ी पर लोगों को काम नहीं मिलते

-


12 SEP 2023 AT 13:34

क्यूंकि बातें कभी भूलती नहीं.....


स्वयं निगलने पर भी जो कष्ट ना दे
बोली दूसरों से भी वही बोलना
गर कड़वाहट ज़्यादा लगे बातों में अपनी
थोड़ी सी ज़्यादा मिसरी घोलना
कोई कह दे कुछ बुरा,मलाल नहीं
तुम अपनी ज़ुबान को हिदायत से रखना
जिन बातों से कोई उफ्फ भी कर दे
बेहतर है,वो कभी न कहना
क्यूंकि बातें कभी भूलती नहीं.....

-


27 APR 2023 AT 23:46



कोशिश .....

Read the caption!!!


-


26 APR 2023 AT 0:10

कुछ शोर कर जताते हैं
कुछ खामोश रह सब सह जाते हैं
पर यह जिंदगी है जनाब...
यहाँ सभी के हिस्से
दुख और सुख दोनों आते हैं

-


19 APR 2023 AT 1:11

अश्कों के बदले मुस्कान रखते हैं
हम चेहरे को दिल से अंजान रखते हैं
बिन शब्दों के आँखों में जु़बान रखते हैं
पर कोई समझ न ले,इसका भी बखूबी ध्यान रखते हैं
हम अपने चेहरे को दिल से अंजान रखते हैं

-


12 FEB 2023 AT 19:58


हर पल मुस्कुराने की कुछ आदत ऐसी हो गई
अब रोने से ज्यादा मुस्कुराना आसान लगता है

-


3 FEB 2023 AT 23:52


ना भरोसा किसी पर
बस ऐतबार खुद पर कर
एक दिन आसमां भी झुक जाएगा
तू इंतजा़र ज़रा सा कर
मेहनत कर पूरी
ना किस्मत की ज्यादा सुन
कोशिश में लग जा अभी
कुछ नए ख्वाब अब बुन
मौका दरवाजा़ खटखटाएगा
तू निगाहें जमा कर रख
एक दिन आसमां भी झुक जाएगा
तू इंतजा़र ज़रा सा कर
ये पल दो पल की मुश्किल से
तू हार कभी ना चुन
काबिल हूं कमजो़र नहीं
बस जीवन की ये धुन
चल उठ जा अब तु उदास क्यूं
ना संदेह स्वयं पर कर
एक दिन आसमां भी झुक जाएगा
तू इंतजा़र ज़रा सा कर

-


2 DEC 2022 AT 23:12

इडली से ज्यादा उसे डोसा पसंद है
और उससे भी ज्यादा
शायद मैं😋

-


Fetching Shalini Singh Quotes