ना मरने वाले हिंदू
न मारने वाले मुस्लिम
मरने वाले 'इंडियन '
मारने वाले 'आतंकी'
पर गौर करें सभी
मारा गया जो इक बंदा संग ,वह 'मुस्लिम' था
मदद की जिसने भी वहां ,वो 'मुस्लिम' था
विरोध जताते लोग वहां ,भी 'मुस्लिम' हैं-
Doctor by professio... read more
अजब कारीगर है वो, क्या खूब फ़नकारी है,
नुक्स अपना निकले, मरम्मत मेरी जारी है-
दर्द की नुमाइश कर बैठे फिर उसके सामने
अपनी कारीगिरी पे वह इठला कर रह गया-
Engulfed in my wetness
You are the island
I love crashing onto again and again-
रोज़ मिलती हूं बतियाती हूं इक बहरुपिया से मैं
तलाशती हूं वो चेहरा जो मुखौटों के पीछे भी नहीं
-
मीठे गुड़ में लिपटे तिल
मुंगफली के दानो से मिल
जिंदगी का स्वाद बना रहे
जिंदगी में प्रकाश बना रहे
हौसले की डोर से बंधी पतग
नित नई उन्नति का नभ चूमे
आग में विलय हों दुख संताप सभी
मकर का सूर्य नवचेतना फैलाये
धरा संग मन से भी अंधेरा घटायें
दान धर्म का सिलसिला चलता रहे
सब जन जीवन का कल्याण होता रहे
लोहरी एवं मकर संक्रांति की बधाई!!-
मन के जीते जीत है मन के हारे हार
न दिसंबर अंत न जनवरी शुरुआत
तुम मन जीतो और मन जग जीते
रहे आंगन सुख, समृद्धि की बरसात-
हैरान न हो आईना गर मखौल उड़ाये तेरा महफ़िल में
मेरे महबूब तू ही वहां मेरी मोहब्बत का तमाशा बना रहा है-
शरद का चांद आज
अमृत टपकायें या इश्क
एक ही बात है
मैं तुझमें घुल जाऊं
या सोख लूं तुझे
एक ही बात है
जाम प्याले से पीयूं
या नजरों से तेरी
एक ही बात है
मोहब्बत करूं तुझसे
या करूं तकरार
जान एक ही तो बात है
-
मैं मंजिल हूं मेरा पता भी जानता है वो
यूं ही आदतन पर शहर में भटकता है वो-