Shalini Singh   (Maj(Dr) Shalini Singh)
184 Followers · 12 Following

read more
Joined 9 December 2018


read more
Joined 9 December 2018
27 APR AT 0:45

ना मरने वाले हिंदू
न मारने वाले मुस्लिम
मरने वाले 'इंडियन '
मारने वाले 'आतंकी'
पर गौर करें सभी
मारा गया जो इक बंदा संग ,वह 'मुस्लिम' था
मदद की जिसने भी वहां ,वो 'मुस्लिम' था
विरोध जताते लोग वहां ,भी 'मुस्लिम' हैं

-


24 MAR AT 16:30

अजब कारीगर है वो, क्या खूब फ़नकारी है,
नुक्स अपना निकले, मरम्मत मेरी जारी है

-


24 MAY 2024 AT 18:46

दर्द की नुमाइश कर बैठे फिर उसके सामने
अपनी कारीगिरी पे वह इठला कर रह गया

-


10 APR 2024 AT 10:25

Engulfed in my wetness
You are the island
I love crashing onto again and again

-


25 FEB 2024 AT 10:05

रोज़ मिलती हूं बतियाती हूं इक बहरुपिया से मैं

तलाशती हूं वो चेहरा जो मुखौटों के पीछे भी नहीं 



-


13 JAN 2024 AT 10:56

मीठे गुड़ में लिपटे तिल
मुंगफली के दानो से मिल
जिंदगी का स्वाद बना रहे
जिंदगी में प्रकाश बना रहे
हौसले की डोर से बंधी पतग
नित नई उन्नति का नभ चूमे
आग में विलय हों दुख संताप सभी
मकर का सूर्य नवचेतना फैलाये
धरा संग मन से भी अंधेरा घटायें
दान धर्म का सिलसिला चलता रहे
सब जन जीवन का कल्याण होता रहे
लोहरी एवं मकर संक्रांति की बधाई!!

-


1 JAN 2024 AT 9:53

मन के जीते जीत है मन के हारे हार
न दिसंबर अंत न जनवरी शुरुआत

तुम मन जीतो और मन जग जीते
रहे आंगन सुख, समृद्धि की बरसात

-


2 DEC 2023 AT 17:55

हैरान न हो आईना गर मखौल उड़ाये तेरा महफ़िल में

मेरे महबूब तू ही वहां मेरी मोहब्बत का तमाशा बना रहा है

-


6 NOV 2023 AT 15:26

शरद का चांद आज
अमृत टपकायें या इश्क
एक ही बात है
मैं तुझमें घुल जाऊं
या सोख लूं तुझे
एक ही बात है
जाम प्याले से पीयूं
या नजरों से तेरी
एक ही बात है
मोहब्बत करूं तुझसे
या करूं तकरार
जान एक ही तो बात है

-


30 OCT 2023 AT 19:52

मैं मंजिल हूं मेरा पता भी जानता है वो
यूं ही आदतन पर शहर में भटकता है वो

-


Fetching Shalini Singh Quotes