Shalini Rawat   (Shalini Rawat)
1.1k Followers · 9 Following

Writer
Instagram- @thewisewatch
Joined 9 May 2019


Writer
Instagram- @thewisewatch
Joined 9 May 2019
27 DEC 2024 AT 3:28

आ गए हैं वो जीत कर इस दुनिया की जंग को.
पर हिम्मत नहीं हैं इतनी कि बढ़ के माथा चुम लूं

-


18 OCT 2024 AT 23:22

कभी कभी खो जाना भी
बेहद़ जरूरी होता है,
सब कुछ खोकर
खुद को पाने की खुशी,
दिल को बहुत सुकून देती है।

-


31 AUG 2024 AT 23:58

बोझ से भरी जिंदगी.
जिंदगी में जिंदगी नहीं.
नहीं है कोई अपना तो न सही.
शब्द ख़ंजर है अमृत नहीं.
अमृत कह कर दिया है विष.
विष जिसका कोई तोड़ नहीं.
नहीं है आस अब कोई.
कोई और पीर है अब हमें.
ये मसला कोई और है यार.
अब मसला ये मोहब्बत का नहीं.

-


31 AUG 2024 AT 20:06

इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...
इन्तज़ार...

-


4 MAR 2024 AT 2:50

बस एक क़दम और...
...
कि अब जब मंजिल इतनी करीब है.
तो तुम यूं हौसला क्यों खो रहे ???
गिनती के बस कुछ क़दम और है पागल.
तुम क्यों बिना लड़े ही हार मान कर रहे ???

तुमसे ही तो सिखा है कि लड़ा कैसे जाता है.
कि गिर-गिर हर बार खुद ही उठा कैसे जाता है.
अब इतना सब सह चुके तो थोड़ा और सह लो.
बस एक जंग और है बाकी है.
एक बार फिर से लड़ जीत लो.
उठाओ अपनी ढाल-तलवार बढ़ चलो.
अपने राह की हर मंजिल को अब जीत लो.

-


24 OCT 2023 AT 12:18

Dayri के उन पन्नों को पलटा तो एहसास हुआ.
कि अच्छा हुआ जो तुम छोड़कर चले गए.
बेपनाह मोहब्बत का यही ह़स्र होना चाहिए.

-


24 OCT 2023 AT 2:05

देकर इल्जाम गर तु जाता तो बात और थी...

-


19 SEP 2023 AT 0:02

I Love you.
Truly.
Completely.
Honestly.

-


17 SEP 2023 AT 23:40

ख़फा ख़फा से है हम थे.
वफ़ा वफ़ा की तलब थी.
तलब ऐसी कि हम फ़ना हो गये.
ज़फा ज़फा सी मोहब्बत उनकी.

-


17 SEP 2023 AT 23:32

लिख तो दूं ग़ज़ल पूरी की पूरी उस पर.
पर अगर वो पास बैठ कर न सूने.
तो क्या फायदा...

-


Fetching Shalini Rawat Quotes