shalini patel   (Shalini)
41 Followers · 6 Following

Joined 5 September 2018


Joined 5 September 2018
9 JAN 2023 AT 19:08

From "can we become friends?" to "You can never be my friend" they completed a journey which had no destination.


-


9 JAN 2023 AT 18:54

रिश्तों की उम्र उनकी गहराई का पैमाना नहीं होती।

-


31 DEC 2022 AT 0:04

गुजरते गुजरते ये साल भी गुजर गया
कुछ अनचाहा सा पाने की खुशी में
कुछ चाह कर भी ना पाने का मलाल भी गुजर गया
ढूंढते रहे जिनके जवाब दर- बदर हम
वक्त के साथ हर वो सवाल भी गुजर गया
उगते और ढलते सूरज के साथ
अपनों का लिए हाथों में हाथ
गमगीन हो या हो खुशहाल
जैसा भी था वो काल भी गुजर गया
जो बढ़े तुम्हारी ओर कदम
मुश्किलों और जरुरतों में
रख लेना संजो के उन रिश्तों को तुम
जो समझते हैं तुम्हें हरेक सूरतों में
मांग लो माफी
जो दिल में कोई ग्लानि हो
कर दो माफ भूल के वो बातें
जिनसे लाभ न कोई हानि हो
देखो वक्त की रफतार से है समा बदल गया
गुजरते गुजरते ये साल भी गुजर गया

-


20 DEC 2022 AT 13:26

महफिलों में हैं कई
मुश्किलों में ना कोई मीत
अंधेरे के बाद होता उजाला
है यही जमाने की रीत
फिर क्यों होता है कई बार
निराशा में ही अरसे जाते हैं बीत
पीछे छूट जाते हैं हम
टूट जाती हैं बरसों पुरानी प्रीत
अथक प्रयासों के बाद भी
जाने क्यों ऐसे रूठ जाती है जीत

-


15 DEC 2022 AT 23:27

अपनी उम्र पूरी कर लेगा
जैसे तुम्हारे प्यार ने कर ली

-


11 NOV 2022 AT 1:06

I realized that people listen only to argue, not to understand.

-


11 NOV 2022 AT 0:58

One factor that definitely changes people is Succes.

-


9 NOV 2022 AT 23:35

It's not in our capacity to retain people in our life. We can only retain memories.
Those who want to leave will always find a reason to do so.
Those who want to stay will stay even if they have just one reason.

-


22 OCT 2022 AT 15:18

When it's ALWAYS your fault... it's actually your fault..to call it a relationship.

-


22 OCT 2022 AT 15:01

I don't have anything to say.
It just means I don't want to say it because you won't understand.

-


Fetching shalini patel Quotes