They are pretending to be good
at least I'm actually being bad.-
What should I tell you about my writings when... read more
That feeling;
When you want to cry out loud
but unable to sob even.— % &-
हारी भी नहीं हूं मैं अभी पर जीत से भी अभी दूर हूं
हैं खेल सब ये वक्त का इस वक्त से मजबूर हूं
समझ नहीं पाती किस्मत की लकीरें ले जाती किस ओर हैं
जज्बे नहीं है नाजुक मेरे हालात भले कमजोर है।— % &-
Bad time and bad people aren't bad though
as they give you a well deserved reality check.-
थामें रहूं तो बांध ह़ूं मैं
गर टूटने लगूं तो डोर
डर जाऊं तो नाज़ुक हूं
गर रोऊं तो कमजोर।
सहती रहूं तो सुख में हैं सब
कभी फूट पड़ू तो अक्रोश
खिदमत करु तो खुश हैं सब
गर खुद की करूं तो रोष।
समझती रहूं तो समझदार
गर समझाऊं तो रोब
चलती रहूं तो ढ़ंग में है सब
गर थक जाऊं तो ढोंग।
ना करूं तो स्वार्थी हूं मैं
हां करती रहूं तो मैं व्यर्थ
गर सुनतीं रहूं तो अमचैन
कभी बोल पड़ूं तो अनर्थ
-
लड़की हूं अकेली हूं
कभी इस बात से कुछ काम में जरा फायदें हो जाते हैं।
लड़की हूं अकेली ह़ूं
कभी इस बात का फायदा उठाने का प्रयास भी लोग कर जाते हैं।-
Your writng is outstanding.
Your thinking is amazing.
Your cool-headness is stunning.
Your conduct is heart winning.
-
My heart beat was normal you made my heart race,
i wish you were here then to you i could embrace.-
Periods
and pregnancy
are natural normal
process that is quite
well known; but not all
girls and women get their
menses and pregnancy
in a natural normal way.
Is this known to you?
-Shalini_says
-